गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर, अबतक 69 लोगों की मौत- जानें अब क्या है स्थिति

गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर, अबतक 69 लोगों की मौत- जानें अब क्या है स्थिति
X
रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में बीते रविवार की रात 219 मिमी बारिश हुई। जिस वजह से रिहायशी इलाकों और सड़कों पर जलभराव हो गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे।

देश (India) के अलग-अलग राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन ठप हो गया है। वर्तमान समय में गुजरात (Gujarat) बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है। राज्य में बारिश और बाढ़ (Rain And Flood) से संबंधित घटनाओं से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत (Seven People Died) हुई है। इसी के साथ गुजरात में जून महीने से लेकर अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में बीते रविवार की रात 219 मिमी बारिश हुई। जिस वजह से रिहायशी इलाकों और सड़कों पर जलभराव हो गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया, अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

वहीं आईएमडी की ओर से सूरत समेत छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां एनडीआरएफ सहित कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया है। वहीं बारिश के कारण राजकोट में अस्पताल में पानी भर गया, इसके बाद मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीते सोमवार को भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने यहां अगले 72 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इन सब के अलावा तेज बारिश के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण राज्य का आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया है।

Tags

Next Story