केरल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 21 हुई, प्रधानमंत्री ने सीएम से की बात

केरल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 21 हुई, प्रधानमंत्री ने सीएम से की बात
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की जान चली गई।

केरल (Kerala) में बाढ़-बारिश और भूस्खलन (Flood-rains and landslides) से हाहाकार मचा हुआ है। अबतक 21 लोगों की जान चली गई है और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केरल में भूस्खलन की वजह से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है और राज्य के मुख्यमंत्री केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) से बात की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि केरल के मुख्यमंत्री से केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की। घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया जा रहा है। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

कोट्टायम में 13 तो इडुक्की 8 लोगों की मौत

केरल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, केरल में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। जिसमें कोट्टायम में हुई घटना में 13 और इडुक्की में हुई घटना में 8 मौतें शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य में हो रही भारी बारिश को लेकर लोगों से सभी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे केरल में 105 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और अधिक शिविर शुरू करने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि केरल में बाढ़-बारिश और भूस्खलन से हालात ज्यादा खराब हैं। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Tags

Next Story