Kerala Rain: केरल में बारिश से हाहाकार- एक व्यक्ति की मौत और इतने लोग लापता, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Kerala Rain: केरल में बारिश से हाहाकार- एक व्यक्ति की मौत और इतने लोग लापता, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
X
सीएम कार्यालय की ओर से कहा गया है कि कोट्टायम और इडुक्की जिलों की सीमा से लगे पहाड़ी इलाकों में जहां भूस्खलन की खबरें आई हैं और कुछ परिवार अलग-थलग पड़ गए हैं वहां पर बचाव के लिए सेना और वायुसेना से सहायता मांगी गई है।

Kerala Rain: केरल के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मच गया है। तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) और इडुक्की सहित कई जिलों में अचानक मौसम में बदलाव आया और जमकर बारिश हो रही है। कई जगहों पर बाढ़ आ गई है और कुछ स्थानों पर भूस्खलन (landslides) की भी खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोट्टायम और इडुक्की (Kottayam and Idukki) जिलों की सीमा से लगे पहाड़ी इलाकों की वजह से केरल सरकार (Kerala government) को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना और वायु सेना की मदद लेनी पड़ी।

सीएम कार्यालय की ओर से कहा गया है कि कोट्टायम और इडुक्की जिलों की सीमा से लगे पहाड़ी इलाकों में जहां भूस्खलन की खबरें आई हैं और कुछ परिवार अलग-थलग पड़ गए हैं वहां पर बचाव के लिए सेना और वायुसेना से सहायता मांगी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, इडुक्की के थोडपुझा में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और कोट्टायम में भूस्खलन के कारण करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

एक रक्षा प्रवक्ता का कहना है कि वायुसेना और सेना ने अपने जवानों को तैनात कर दिया है। एमआई-17 और सारंग हेलीकॉप्टर पहले से ही स्टैंडबाय मोड में हैं। केरल में मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए दक्षिणी वायु कमान के तहत सभी ठिकानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तेज बारिश के देखते हुए एनार्कुलम, पातनमिथिट्टा, इडुक्की, कोट्टायम, त्रिशूर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा तिरुवनंतपुरम, मलप्पुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, कोझिकोड और वायनाड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने राज्य के कई और हिस्सों में भी बारिश का अनुमान जताया है।

Tags

Next Story