रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगे फेस मास्क-सैनिटाइजर, कोरोना स्पेशल मल्टीपर्पस स्टॉल शुरू

कोरोना संक्रमणकाल में रेलवे स्टेशनों की दुकानें, स्टॉल आदि फिलहाल बंद हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए जरूरी फेसमास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने व बेडरोल किट उपलब्ध कराने रायपुर रेल मंडल ने अपने प्रमुख स्टेशनों पर कोरोना स्पेशल मल्टीपर्पस स्टॉल शुरू किया है, जहां यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से फेसमास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने व बेडरोल किट आदि खरीद सकेंगे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशनों से सीमित रूप में यात्री ट्रेन सुविधाओं का परिचालन हो रहा है। इसके साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं। इसके तहत कोराेना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर स्टेशन सहित रायपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एमपीएस के माध्यम से कोविड़-19 संबंधित स्वच्छता और फेस मास्क, हैंड सेनिटाइजर और दस्ताने जैसी सुरक्षात्मक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर मल्टीपर्पस स्टॉल पर मास्क सेनिटाइजर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS