Raj Thackeray: औरंगाबाद में MNS प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ FIR, होंगे गिरफ्तार?.... सरकार की चेतावनी

Raj Thackeray: औरंगाबाद में MNS प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ FIR, होंगे गिरफ्तार?.... सरकार की चेतावनी
X
औरंगाबाद रैली को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। उनके साथ चार लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर (Laudspeaker) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब औरंगाबाद (Aurangabad) में हुई एक मई की रैली के दो दिन बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। उनके साथ चार लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज ठाकरे समेत रैली आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है। राज ठाकरे की रैली में कई नियमों का उल्लंघन होने की बात सामने आई है। राजीव जवलीकर और राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद के सिटी चौक थाने में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की औरंगाबाद बैठक की 12 शर्तों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 116, 117, 153 और 135 के तहत कार्रवाई की गई है। सिटी चौक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है।

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने राज ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर राज्य में कोई नुकसान होता है तो संपत्ति से पूरा किया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 साल पुराने एक मामले में राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। मुंबई पुलिस आयुक्त से राज ठाकरे को गिरफ्तार करने और उन्हें कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा मुंबई पुलिस ने मंगलवार को मनसे कार्यालय से लाउडस्पीकर जब्त किए। पार्टी इकाई के नेता महेंद्र भानुशाली को हिरासत में लिया गया है। मनसे नेता नितिन सरदेसाई और बाला नंदगांवकर समेत कम से कम 100 लोगों को पुलिस ने नोटिस जारी किया। बीते दिनों राज ठाकरे ने 3 मई को होने वाले कार्यक्रम को रद्ध कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाएंगे तो मस्जिदों के सामने जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

Tags

Next Story