Seema Haider: राज ठाकरे की पार्टी ने सीमा हैदर को लेकर दी चेतावनी, कहा- बंद करो ये नाटक, नहीं तो...

Seema Haider: पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में है। एक ओर उन्हें प्रेम की मिसाल बताया जा रहा है, तो दूसरी ओर उनपर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। बीते दिन करणी सेना (Karni Sena) के एक नेता ने सीमा हैदर की मुंबई से पाकिस्तान के लिए टिकट बुक करा दी थी और उन्हें वापस पाकिस्तान जाने के लिए बोला था। इस कड़ी में आज एक बार फिर राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक नेता ने सीमा हैदर को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये ड्रामा बंद करो। नेता ने सीमा हैदर को बॉलीवुड में पदार्पण (Debut in Bollywood) को लेकर चेतावनी दी है और कहा कि ये सब बंद करो।
'गद्दार निर्माताओं को शर्म भी नहीं आ रही'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के एक फिल्म निर्माता अमित जानी ने दंपति की कहानी पर आधारित एक फिल्म बनाने की घोषणा की है। इसको लेकर मनसे नेता अमेय खोपकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तानियों के लिए भारतीय फिल्म उद्योग में कोई जगह नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सीमा हैदर नाम की एक पाकिस्तानी महिला भारत आई है। अफवाहें थी कि वह आईएसआई है। भारतीय फिल्म उद्योग में कुछ क्षणभंगुर प्रसिद्धि के लिए वे सीमा हैदर को अभिनेत्री बना रहे हैं। इन गद्दार निर्माताओं को शर्म भी नहीं आ रही है। इसे तुरंत रोकना चाहिए। अगर इसे नहीं रोका गया, तो मनसे की कड़ी प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहे।
सीमा का कराया पाकिस्तान की टिकट
करणी सेना के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत में घुसी है। हम चाहते हैं कि वो पाकिस्तान लौट जाए। इसके लिए हमने 31 दिसंबर को 33,000 रुपये में मुंबई से कराची की टिकट बुक करा दी है। हमें अगर अनुमति मिले, तो हम उनके चार बच्चों की भी टिकट बुक करा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम सीमा को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी देंगे, ताकि उन्हें पाकिस्तान तक जाने में कोई परेशानी नहीं हो। जब मनीष से पूछा कि सीमा के जाने के बाद सचिन का क्या होगा, तो मनीष ने कहा कि हमें अनुमति मिले तो सचिन को भी पाकिस्तान भेज दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS