महाराष्ट्र के राज्यपाल मुलाकात के बाद राज ठाकरे बोले, राज्य में बहुत सारे मुद्दे हैं, सही समय आने पर सीएम से करूंगा मुलाकात

राजभवन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के कई नेता व अन्य मौजूद रहे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत की।
इस दौरान राज ठाकरे ने कहा कि मेरे प्रतिनिधिमंडल ने अदानी और सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसलिए मैंने बिजली के बढ़े बिल के बारे में आज राज्यपाल से मुलाकात की। कंपनियां बिजली बिल कम करने के लिए तैयार हैं। राज्यपाल जल्द ही सीएम को बताएंगे और फैसला लेंगे।
There are lot of issues in Maharashtra, there is no shortage of questions, one has to get the answers from govt. I will meet Sharad Pawar. If required, I will meet the Chief Minister as well when the right time comes: MNS Chief Raj Thackeray after meeting Maharashtra Governor https://t.co/7ZgnbZ8nN7 pic.twitter.com/NEd18wEIki
— ANI (@ANI) October 29, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मनसे चीफ ने आगे कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी मिलेंगी। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में बहुत सारे मुद्दे हैं, सवालों की कोई कमी नहीं है। सरकार को जवाब देना है, मैं शरद पवार से मिलूंगा। यदि जरूरत पड़ी तो सही समय आने पर मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलूंगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर राज्यपाल ने राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। इस पत्र में शिवसेना को हिंदुत्व की याद दिलाई गई थी। इसे लेकर विवाद पैदा हो गया था। मनसे चीफ भी महाराष्ट्र में मंदिर खोलने की मांग कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS