Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे राज ठाकरे, जानें पूरा मामला

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे राज ठाकरे, जानें पूरा मामला
X
सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार करेंगे। बैठक में लाउडस्पीकरों को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी। .

मनसे नेता संदीप देशपांडे (MNS leader Sandeep Deshpande) ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे राज्य सरकार द्वारा लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा बुलाई गई बैठक में मनसे नेता संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande), बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई शामिल होंगे।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल नहीं होंगे। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार करेंगे। बैठक में लाउडस्पीकरों को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी। .

मनसे चीफ राज ठाकरे दे चुके हैं चेतावनी

गौरतलब है बीते दिनों मनसे चीफ राज ठाकरे ने देश के तमाम हिंदू हिंदुओं से अनुरोध किया है। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि 3 मई 2022 तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाते हैं तो हम भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजाएंगे। लाउडस्पीकर के कारण केवल हिंदुओं को ही परेशानी नहीं हो रही बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी हो रहे हैं।

अनुमति लेना अनिवार्य

बता दें कि राज ठाकरे के तीखे बयान के बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर कोर्ट के पहले के निर्देशों को लागू करने का निर्यण किया है। ठाकरे सरकार ने धार्मिक स्थलों के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत लेना अनिवार्य कर दिया है। राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुलिस महानिदेशक के साथ मीटिंग की थी। उन्होंने सभी पुलिस आयुक्तों और अधिकारियों को नए फैसले से अवगत कराने के आदेश दिए थे।

Tags

Next Story