Rajya Sabha Elections: रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने किया नामांकन, सुभाष चंद्रा की हुई एंट्री

Rajya Sabha Elections: रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने किया नामांकन, सुभाष चंद्रा की हुई एंट्री
X
राजस्थान (Rajasthan) की राज्यसभा सीट से कांग्रेस की ओर से तीन उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन किया।

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है। राजस्थान (Rajasthan) की राज्यसभा सीट से कांग्रेस की ओर से तीन उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन किया। इस मौके पर सीएम और पार्टी नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ सुभाष चंद्रा की भी राजस्थान से एंट्री हो गई है। ऐसे में मुकाबला रोचक हो चला है।

समाचार एजेंसी एएनआई की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान के रण में कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीनों उम्मीदवारों रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया और इसके बाद उन्होंने नामांकन दर्ज किया। इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट मौजूद रहे।


माना जा रहा है कि नाराज कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने सीएम गहलोत से मुलाकात की थी। राजस्थान में आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में हैं। कांग्रेस के पास 126 विधायकों का समर्थन है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने निर्दलीय सुभाष चंद्रा को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का समर्थन किया है।

राजस्थान की 45 राज्यसभा सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों के आने से सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गया हैं। सीएम गहलोत को लिखे पत्र में भरत सिंह ने कहा कि बाहरी उम्मीदवार चुनाव जीतकर लाट साहब बन जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद वह विधायकों से भी नहीं मिलते। निर्दलीय विधायक और सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भी बाहरी उम्मीदवारों का विरोध किया है। ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

Tags

Next Story