Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत के करीबी ने नामांकन वापस लेकर थामा BJP का दामन, बोले- मैं PM मोदी के...

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी और जोधपुर के पूर्व मेयर रामेश्वर दाधीच (Rameshwar Dadhich) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस बगावत कर सूरसागर सीट से निर्दलीय नामांकन किया था, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी का दामन थाम लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाधीच लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए थे और उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक के करीबी सहयोगी माना जाता है। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद रामेश्वर दाधीच ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की वजह पीएम मोदी की भारत को दुनिया में शीर्ष पर ले जाने की चाहत और राजस्थान में पेपर लीक घोटाला जैसे बड़े घोटालों को रोकना है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की निर्णय लेने की क्षमता की वजह से वह बीजेपी में शामिल हुए हैं और वह लंबे समय से उनके काम से प्रभावित है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो राम मंदिर का निर्माण उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नहीं होता।
कांग्रेस के पूर्व दौसा जिला अध्यक्ष भी हुए बीजेपी में शामिल
कांग्रेस के पूर्व दौसा जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा भी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इसके अलावा जयपुर में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, जिन्होंने बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था, उन्होंने पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया।
200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को होगा चुनाव
बता दें कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा गुरुवार यानी 9 नवंबर को खत्म हो गई है। यहां 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है और वोटो की गिनती गिनती 3 दिसंबर को होगी। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटें जीतीं थी। वहीं बीजेपी 73 सीटों और बीएसपी ने 6 सीटें हासिल कीं थी। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 सीटें मिलीं थी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) को 2-2 सीटें मिलीं थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) सिर्फ एक सीट मिली थी।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS