Rajasthan Assembly Election 2023: रद्द हो सकता है सीएम अशोक गहलोत का नामांकन, ये बताई जा रही वजह!

Rajasthan Assembly Election 2023:  रद्द हो सकता है सीएम अशोक गहलोत का नामांकन, ये बताई जा रही वजह!
X
सीएम के नामांकन पत्र (Ashok Gehlot Nomination) पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। उन पर शपथ-पत्र में कोर्ट केस छिपाने का आरोप है। अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट (Sardarpura Seat) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, सीएम के नामांकन पत्र (Ashok Gehlot Nomination) पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। उन पर शपथ-पत्र में कोर्ट केस छिपाने का आरोप है। अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट (Sardarpura Seat) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ पवन पारीक नाम के शख्स ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाए गए है कि अशोक गहलोत के खिलाफ पांच मामले कोर्ट में चल रहे हैं। उन्होंने शपथ-पत्र में तीन मामलों की ही जानकारी दी है। जिनमें एक मामला दिल्ली और दो जयपुर के बताए हैं। वहीं दिल्ली में उनके खिलाफ दो मामले और है। यह शिकायत ऑनलाइन की गई है। चुनाव आयोग को की गई शिकायत में सीएम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शपथ पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी को जानबूझकर छिपाया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

कांग्रेस का गढ़ है सरदारपुरा सीट

जिस सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उस सीट को कांग्रेस के गढ़ के रूप में देखा जाता है । अशोक गहलोत 1998 के बाद से सभी चुनावों में इस सीट से जीते हैं। 2018 के विधानसभा चुनावों में उन्हें 63 प्रतिशत वोट मिले थे।

कब होना है राजस्थान में विधानसभा चुनाव

बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बीजेपी राजस्थान में सत्ता हासिल करने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के शासन में गायब हो गईं BJP सरकार की योजनाएं

Tags

Next Story