Rajasthan Election 2023: राजस्थान के डूंगरपुर में बोले PM मोदी, कांग्रेस को विदा करें, कभी-कभी एक छोटी सी गलती...

Rajasthan Assemble Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम चरण में है। यहां 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। इसी बीच पीएम मोदी बुधवार को राजस्थान में दो जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पहले सागवाड़ा के डूंगरपुर (Dungarpur) में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जहाजपुर भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली जनसभा को संबोधित करने के लिए डूंगरपुर पहुंचे।। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र ने आपको इस कुशासन की कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है। कभी-कभी एक छोटी सी गलती आपको पांच साल तक परेशान कर सकती है। इसलिए इस बार यह महत्वपूर्ण है कांग्रेस को विदा करें ताकि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं राजस्थान में तेजी से लागू हो सके।
#WATCH | Dungarpur, Rajasthan: While addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi says, "...Democracy has given you a chance to change this Congress government of bad governance... Sometimes a small mistake can make you suffer for five years... It is important to… pic.twitter.com/5bW8XGQuAp
— ANI (@ANI) November 22, 2023
जहां कांग्रेस की उम्मीद खत्म होती है वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है
पीएम मोदी ने कहा कि जहां से कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने हमारे देश के करोड़ों आदिवासियों की कभी मदद नहीं की। भाजपा ने उनके लिए अलग मंत्रालय बनाया और आदिवासियों के कल्याण के लिए बजट बढ़ाया है।
#WATCH | Dungarpur, Rajasthan: While addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi says, "...From where hope from Congress ends, from there Modi's guarantees start...Congress never helped crores of Adivasis in our country... the BJP made a separate ministry for them… pic.twitter.com/xnrzt79GA4
— ANI (@ANI) November 22, 2023
गहलोत सरकार पर हमलावर हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस के कुशासन की वजह से युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सभी सरकारी नियुक्तियों में घोटाले किए हैं। यह आपके बच्चों के साथ अन्याय है।
#WATCH | Dungarpur, Rajasthan: While addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi says,"...Because of bad governance of Congress dreams of youths have been shattered...The Congress government in Rajasthan has done scams in all the government appointments... This is… pic.twitter.com/WhvNAvOCko
— ANI (@ANI) November 22, 2023
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार PM के साथ मंच पर नजर आईं वसुंधरा राजे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS