Rajasthan: गहलोत का पायलट को साथ, कहा- मुझे CM पद का कोई लोभ नहीं, वफादार रहेंगे तो मौका मिलेगा

राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गहलोत के बयान से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) का सीएम बनने का रास्ता साफ दिख रहा है। गहलोत ने कहा कि मैं तीन बार सीएम बन चुका हूं, अब मुझे सीएम पद का कोई लालच नहीं है। हम विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। बता दें कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने कल यानी 29 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की थी। इस दौरान राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही बीजेपी के खिलाफ रणनीति भी तैयार की गई। इस मुलाकात के बाद जानकारी सामने आई कि सचिन पायलट और गहलोत के बीच सुलह हो गया है।
You win trust by giving trust. If everyone will walk together then our govt will be repeated. If you will remain loyal to the party then as Sonia Gandhi had said in the Convention that the one who keeps patience gets chance someday: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/BWGxZcVhuW
— ANI (@ANI) May 30, 2023
पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे- गहलोत
अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर सचिन पायलट पार्टी में हैं, तो हम मिलकर काम करेंगे। मेरे लिए अब पद महत्वपूर्ण नहीं है, मैं तीन बार राजस्थान का मुख्यमंत्री रह चुका हूं। आलाकमान जो तय करेगा, हम उसके लिए तैयार हैं। हमें विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है। गहलोत ने कहा कि आप विश्वास देकर विश्वास जीतते हैं। अगर हम सब साथ चलेंगे, तो हमारी सरकार फिर से बनेगी। पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे, तो जैसा सोनिया गांधी ने अधिवेशन में कहा था कि सब्र रखने वाले को एक न एक दिन मौका जरूर मिलता है।
दोनों नेताओं ने साथ चुनाव लड़ने पर दी सहमति
राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता काफी लंबे समय के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में आमने-सामने मिले। यह बैठक राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से महीनों पहले चल रही अंदरूनी कलह को दूर करने के लिए बुलाई गई थी। यह बैठक तकरीबन चार घंटे तक चली थी। इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के पार्टी नेता जितेंद्र सिंह ने भी हिस्सा लिया था। इस बैठक में नतीजा यह निकला की दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव को साथ लड़ने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan: गहलोत और पायलट साथ चुनाव लड़ने पर सहमत, शेखावत बोले- रुको और देखो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS