Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत बोले- फिर से सरकार बनाएगी कांग्रेस, आज के बाद BJP दिखाई नहीं देगी

Rajasthan Election 2023 Live : राजस्थान में शनिवार यानी 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। वैसे तो यहां 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना था। लेकिन, करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक गुरमित सिंह का निधन होने की वजह से इस सीट का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मतदान के बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि जनता इस बार राजस्थान में भगवा लहराने के लिए तैयार है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि वह एक बार फिर से राजस्थान की सत्ता में वापसी करेगी। आइए जानते हैं कि चुनाव के दिन किस दिग्गज नेता ने क्या दावा किया।
राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी कांग्रेस - सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएंगी..आज के बाद वे (बीजेपी) दिखाई नहीं देगी।
#WATCH | After casting his vote in Sardarpura, Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Congress will repeat government in Rajasthan...After today, they(BJP) will not be visible." pic.twitter.com/AxwJRhg2FI
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान में कमल खिलाएं मतदाता - वसुंधरा राजे
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान बीच पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने बयान दिया। उन्होंने झालावाड़ में कहा, "मैं सभी से, खासकर पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदाता राज्य में कमल खिलाएं और यह देश के लिए एक बड़ा कदम होगा।
#WATCH | On Rajasthan Assembly elections, former CM & BJP leader Vasundhara Raje Scindia in Jhalawar says, "I request everyone, especially the first-time voters, to cast their vote." pic.twitter.com/3g1ICQyaRZ
— ANI (@ANI) November 25, 2023
3 दिसंबर को कांग्रेस को लगेगा झटका - राज्यवर्धन राठौड़
राज्यवर्धन राठौड़ ने मतदान के बीच कहा - "राजस्थान ने पिछले पांच सालों में नफरत की राजनीति का सबसे खराब उदाहरण दिखाया है। अपने स्वार्थ की वजह से उन्होंने अपनी पार्टी और राज्य दोनों को गर्त में धकेल दिया है। कांग्रेस शासन में यही हुआ है। किसी के पास कुछ नहीं है'' कांग्रेस पार्टी से अपेक्षाएं, उनके पास न तो कोई विजन है और न ही कोई संकल्प। हमें राजस्थान के लोगों की परवाह है। कांग्रेस को 3 दिसंबर को पता चल जाएगा और शायद उनमें से कुछ को झटका लगेगा। लेकिन, लहर बीजेपी के पक्ष में है।
#WATCH | Rajyavardhan Rathore says, "Rajasthan showed the worst example of politics of hatred in last five years...Due to their selfishness, they pushed both their party and the state into a pit. This is what has happened in Congress rule. Nobody has any expectations from the… https://t.co/ArpnOJp9sH pic.twitter.com/3LUc5Oqa8O
— ANI (@ANI) November 25, 2023
भाजपा को मिलेगी 150 से ज्यादा सीट- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कियह लोकतंत्र का त्योहार है। हम सभी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं और तुष्टीकरण से मुक्ति के लिए बीजेपी को वोट दिया है। भविष्य में कांग्रेस सरकार कभी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी। क्योंकि पिछले पांच सालों में राज्य के लोगों को बहुत नुकसान हुआ है। भाजपा को निश्चित रूप से 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
#WATCH | Union Minister Kailash Choudhary says, "This is a festival of democracy. We all have cast votes for BJP for freedom from corruption, increasing crime, increasing incidents of rape and appeasement in Rajasthan. Congress government will never come to power in the state in… https://t.co/JmYUcqjX3H pic.twitter.com/Vfa1yrviFr
— ANI (@ANI) November 25, 2023
बीजेपी बनाएंगी राजस्थान में सरकार - केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है।
#WATCH | Rajasthan Elections | Ahead of casting his vote in Kisamidesar of Bikaner East assembly constituency, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "I have appealed to all the voters to cast their votes...BJP is going to form the government in Rajasthan." pic.twitter.com/AoJodTW8Gj
— ANI (@ANI) November 25, 2023
कांग्रेस को राज्य में मिलेगा एक और मौका - सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में अपना वोट डालने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग आज अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मुझे उम्मीद है कि जनता अगले 5 सालों के लिए राज्य के लिए हमारे दृष्टिकोण को देखकर सही निर्णय लेगी। मुझे लगता है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे। लोग (वैकल्पिक रूप से सरकार बदलने की) परंपरा बदलना चाहते हैं। जनता की भावना कांग्रेस के साथ है।''। कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा।
#WATCH | On voting day in Rajasthan, Congress leader Sachin Pilot says, "I am confident that Congress will get another chance in the state. We will get the number required to form the government. People here want to vote for those who deliver and stay committed." pic.twitter.com/owCkuNDwkb
— ANI (@ANI) November 25, 2023
#WATCH | Jaipur: Congress leader Sachin Pilot says, "Who is a bigger warrior than 'Bajrang Bali'? Bajrang Bali will help the people..." pic.twitter.com/6aH6iRgCeO
— ANI (@ANI) November 25, 2023
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: राजस्थान पर 'राज' करने के लिए मतदान शुरू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS