Sachin Pilot Divorced: सचिन पायलट का सारा अब्दुल्ला से तलाक, चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा

Sachin Pilot Divorced: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से अलग हो गए हैं। सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो गया है। इस बात का खुलासा पायलट के चुनावी हलफनामे से हुआ है। उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए हलफनामें में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है।
सचिन और सारा का तलाक
2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने अपने हलफनामे में सारा पायलट का भी जिक्र किया था और साथ ही उनकी आय की जानकारी भी दी थी। हालांकि, 2023 के हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा कहा है। बता दें कि सचिन पायलट की शादी जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से हुई थी। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन है। साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भी सचिन पायलट और सारा के तलाक की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। हालांकि, उस समय उन्होंने इसे अफवाह बताया था। साल 2018 में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सचिन पायलट के बतौर डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के कार्यक्रम में भी सारा पायलट अपने दोनों बच्चों आरन और विहान के साथ दिखाई दी थीं।
सारा-सचिन के बीच थी धर्म की दीवार
कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला ने धर्म की दीवार गिरा दी थी। 7 सितम्बर 1977 को जन्मे सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं। वहीं, सारा पायलट के पिता जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला हैं। दोनों लोगों की परिवार सियासत में अपनी अच्छी मजबूती रखती हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी। धीरे धारे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और वह शादी के बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार के लोग धर्म की वजह से राजी नहीं थे। हालांकि, किसी तरह दोनों ने अपने परिवार के लोगों को मना लिया।
2004 में हुई शादी
दोनों परिवारों को मनाने के बाद 2004 में दोनों ने शादी कर ली। सारा अब्दुल्ला के जिंदगी में आते ही सचिन पायलट का राजनीतिक करियर काफी शानदार रहा और सचिन 2009 में अजमेर से सांसद चुने गए थे। पायलट ने कम उम्र में सांसद का रिकॉर्ड भी दर्ज किया था। 2018 में टोंक विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद राजस्थान के वह पहले कम उम्र के डिप्टी सीएम भी बने। वही सारा पायलट ने भी सचिन पायलट के उप मुख्यमंत्री बनते ही उनकी पत्नी सारा पायलट ने भी अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया था। सारा देश की पहली महिला थी, जिनके दादा एक रियासत में पीएम रहे, पिता और भाई सीएम रहे और पति डिप्टी सीएम रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS