Rajasthan Election Result: राजस्थान कांग्रेस पर भारी पड़ा 'पनौती' शब्द, PAK से भी राहुल गांधी पर कसे जा रहे तंज

Rajasthan Election Result: राजस्थान कांग्रेस पर भारी पड़ा पनौती शब्द, PAK से भी राहुल गांधी पर कसे जा रहे तंज
X
Rajasthan Election Result: राहुल गांधी के द्वारा पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किया गया शब्द पनौती अब विधानसभा चुनावों में भारी पड़ता नजर आ रहा है। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है।

Rajasthan Assembly Election Result 2023: ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान की रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा खेल रहे थे, लेकिन पनौती ने पहुंचकर हरा दिया। इसके बाद आज राज्य में चुनावी रूझान सामने आ रहे हैं। इसमें पार्टी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। राज्य में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जले पर नमक छिड़का है। केवल पाकिस्तान से ही नहीं बल्कि देश में भी राहुल पर पनौती शब्द को लेकर तंज कसे जा रहे हैं। बीजेपी समर्थक बोल रहे हैं कि पनौती कौन है, कांग्रेस को अब तक पता चल जाना चाहिए।

पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर ने किया ट्वीट

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी कांग्रेस पार्टी की हार पर तंज कसा है। किसी का नाम या किसी पार्टी का नाम नहीं लेने वाले दानिश कनेरिया अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पनौती कौन। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हंसते हुए इमोजी भी साझा की है। उनके इस ट्वीट को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर के इस ट्वीट को 3 लाख के करीब लोगों ने देखा भी है।

भाजपा नेता सीटी रवि ने भी राहुल गांधी पर कसा तंज

भाजपा नेता सीटी रवि ने भी राहुल गांधी को पनौती शब्द को लेकर घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा कि सबसे बड़ा पनौती कौन है, कोई आइडिया। अपने इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भी टैग किया है। इस ट्वीट के बाद सीटी रवि ने एक और ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस हार के बाद पनौती छुट्टी मनाने कहां जाएगा। चुनावी परिणाम से एक दिन पहले प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि हर जगह पीएम मोदी की जगह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें दिखाई जा रही है। लगता है भाजपा कल का चुनाव हारने वाली है। सीटी रवि ने चुनावी परिणाम के बाद प्रियांक खरगे के इस पोस्ट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अब आप इस पर क्या कहेंगे।

स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया और जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। स्मृति ईरानी ने कहा कि एक अकेला सब पर भारी है। स्मृति ईरानी ने नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि देश देख रहा है कि एक व्यक्ति कई लोगों पर भारी है। नरेंद्र मोदी का ये भाषण लोकसभा में है। ये भाषण पुराना है और इसका वीडियो अब शेयर किया जा रहा है। एक अन्य ट्वीट में स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में एकमात्र गारंटी मोदी गारंटी है।

Tags

Next Story