राजस्थान: Bharatpur में ट्रक की टक्कर 11 यात्रियों की मौत, सीएम ने जताया दुख

राजस्थान: Bharatpur में ट्रक की टक्कर 11 यात्रियों की मौत, सीएम ने जताया दुख
X
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur-Agra National Highway) पर बुधवार को एक ट्रक ने एक खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bharatpur road accident : राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां यात्रियों से भरी बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएम अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात से मथुरा जा रही यात्री बस जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur-Agra National Highway) पर खड़ी थी। कहा जा रहा है कि बस में कुछ खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से चालक ने बस को खड़ा कर दिया था और उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आया और उसने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि 11 की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। एसपी भरतपुर मृदुल कछावा ने बताया कि भरतपुर जिले के हंतरा के पास जयपुर-आगरा राजमार्ग पर एक ट्रेलर वाहन के बस से टकरा गया। इसकी वजह से यह हादसा हुआ।


ये भी पढें- G20 Summit 2023: कनाडाई पीएम Justin Trudeau कनाड़ा के लिए हुए रवाना

सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा पर आएं श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है।



Tags

Next Story