Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान कैबिनेट में होने जा रहा बड़ा फेरबदल, आज शाम तक लग जाएगी इस्तीफों की झड़ी, कल शपथ ग्रहण!

Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान कैबिनेट में होने जा रहा बड़ा फेरबदल, आज शाम तक लग जाएगी इस्तीफों की झड़ी, कल शपथ ग्रहण!
X
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान कैबिनेट में विस्तार को लेकर 21 नवंबर दिन रविवार को राजभवन में नए मंत्री पद की शपथ दिलवाई जाएगी।

राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार (Congress) में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं अब सच होती दिख रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, आज शाम तक कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे देंगे तो वहीं कल रविवार को राजभवन में राज्यपाल नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इन चर्चाओं के बीच सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दिल्ली में कांग्रेस के आलाधिकारियों से मुलाकात की थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान कैबिनेट में विस्तार को लेकर 21 नवंबर दिन रविवार को राजभवन में नए मंत्री पद की शपथ दिलवाई जाएगी। इससे पहले आज शाम को गहलोत कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बैठक में सचिन पायलट भी मौजूद हो सकते हैं। साथ ही बैठक तक सभी मंत्री अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। अभी तक तीन कैबिनेट मंत्रियों ने राजस्थान सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दी है।

इस लिस्ट में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जैसे कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं। शाम तक और भी मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन अचानक से जयपुर दौरे पर पहुंचे और जिसके बाद बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट आने लगी। जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, वह संगठन में रहकर काम करेंगे। नए मंत्रियों में 12 को शपथ दिलवाई जाएगी।

Tags

Next Story