राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद बोले CM गहलोतः उम्मीद है वो हमारी बातों पर गौर करेंगे..

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से पार्टी के भीतर हलचल जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से इस्तीफे की पेशकश के बाद इन दिनों कांग्रेस नेताओं की इस्तीफों की झड़ी लग गई है। वहीं सोमवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।
इसके बाद जब पत्रकारों ने गहलोत से उनकी ओर से इस्तीफे की पेशकश किए जाने पर सवाल किए तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। गहलोत ने कहा कि इस्तीफे की पेशकश आज क्या की, जिस दिन चुनाव के परिणाम आए थे, उस दिन इस्तीफे की पेशकश ही होती है।
गहलोत ने आगे कहा कि चुनी हुई सरकारों को स्थिर रखना ही होता है। चुनाव के बाद हाईकमान फैसला करता है कि आगे हमें कैसे काम करना है। पूरी वर्किंग कमिटी ने राहुल गांधी को अधिकृत किया है कि वह जो चाहें फैसला करें, पुनर्गठन करें, रिप्लेसमेंट करें, कुछ भी करें और यह फैसला 25 जून को ही हो चुका है।
बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बैठक थी, हमने लगभग 2 घंटे तक बात की, हमने उन्हें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं से अवगत कराया। हमें उम्मीद है कि वह हमारे विचारों पर ध्यान देंगे और समय आने पर सही फैसला करेंगे।
Rajasthan CM Ashok Gehlot after Congress CMs meet with Rahul Gandhi: It was a good meeting, we talked for around 2 hours, we conveyed to him the feelings of our party workers & leaders. We hope that he will pay heed to our views and do the right thing. pic.twitter.com/jPSIXKQX9r
— ANI (@ANI) July 1, 2019
फिर जब उनसे सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी माने? इस पर उन्होंने कहा कि हमने अपनी भावना बता दी। खुलकर और दिल से बातचीत हुई है। गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव में मुद्दों पर बात की थी जबकि दूसरे पक्ष ने देशभक्ति के नाम पर देश को गुमराह किया।
Rajasthan CM Ashok Gehlot after Congress CMs meeting with Rahul Gandhi: The others side misled the country in the name of patriotism. Modi ji did politics hiding behind the Army, misled people in the name of religion. He didn't talk about development, economy, & employment. pic.twitter.com/titx3JZle5
— ANI (@ANI) July 1, 2019
गहलोत ने आगे कहा कि उन्होंने (भाजपा) सेना के पीछे छिपकर राजनीति की। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया। उन्होंने विकास, अर्थव्यवस्था और रोजगार के बारे में बात नहीं की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS