राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद बोले CM गहलोतः उम्मीद है वो हमारी बातों पर गौर करेंगे..

राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद बोले CM गहलोतः उम्मीद है वो हमारी बातों पर गौर करेंगे..
X
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से पार्टी के भीतर हलचल जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से इस्तीफे की पेशकश के बाद इन दिनों कांग्रेस नेताओं की इस्तीफों की झड़ी लग गई है। वहीं सोमवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से पार्टी के भीतर हलचल जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से इस्तीफे की पेशकश के बाद इन दिनों कांग्रेस नेताओं की इस्तीफों की झड़ी लग गई है। वहीं सोमवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

इसके बाद जब पत्रकारों ने गहलोत से उनकी ओर से इस्तीफे की पेशकश किए जाने पर सवाल किए तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। गहलोत ने कहा कि इस्तीफे की पेशकश आज क्या की, जिस दिन चुनाव के परिणाम आए थे, उस दिन इस्तीफे की पेशकश ही होती है।

गहलोत ने आगे कहा कि चुनी हुई सरकारों को स्थिर रखना ही होता है। चुनाव के बाद हाईकमान फैसला करता है कि आगे हमें कैसे काम करना है। पूरी वर्किंग कमिटी ने राहुल गांधी को अधिकृत किया है कि वह जो चाहें फैसला करें, पुनर्गठन करें, रिप्लेसमेंट करें, कुछ भी करें और यह फैसला 25 जून को ही हो चुका है।

बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बैठक थी, हमने लगभग 2 घंटे तक बात की, हमने उन्हें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं से अवगत कराया। हमें उम्मीद है कि वह हमारे विचारों पर ध्यान देंगे और समय आने पर सही फैसला करेंगे।

फिर जब उनसे सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी माने? इस पर उन्होंने कहा कि हमने अपनी भावना बता दी। खुलकर और दिल से बातचीत हुई है। गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव में मुद्दों पर बात की थी जबकि दूसरे पक्ष ने देशभक्ति के नाम पर देश को गुमराह किया।

गहलोत ने आगे कहा कि उन्होंने (भाजपा) सेना के पीछे छिपकर राजनीति की। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया। उन्होंने विकास, अर्थव्यवस्था और रोजगार के बारे में बात नहीं की।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story