कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा को CM गहलोत ने सराहा, जान पर खेल कर एक मासूम समेत तीन लोगों को बचाने का मिला इनाम

राजस्थान (Rajasthan) के करौली में हुई हिंसा (Karauli violence) के बीच एक तस्वीर वायरल (Photo Viral) हो रही है। इस तस्वीर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) हाथों में एक मासूम को लिए दौड़ रहा है, ये तस्वीर अपने में ही पूरी कहानी बयां कर रही है। अपनी जान की बाजी लगाते हुए इस कॉन्स्टेबल ने मासूम समेत 3 लोगों को हिंसा में झुलसे इलाके से सुरक्षित निकाला। इसके बाद तो हर तरफ कॉन्स्टेबल की तारीफ ही हो रही है।
"तम में प्रकाश हूँ,
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) April 4, 2022
कठिन वक़्त की आस हूँ।"
So proud of constable Netresh Sharma of Rajasthan Police for saving a precious life. This picture is in deed worth a thousand words.. pic.twitter.com/U2DMRE3EpR
सीएम गहलोत ने दिया इनाम
दरअसल नव संवत्सर के मौके पर राजस्थान के करौली में एक रैली के दौरान हिंसा भड़क गई। फिर मारपीट और आगजनी की घटनाएं भी शुरु हो गईं। इसी बीच एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने वो काम कर दिखाया जिसके लिए उसकी सोशल मीडिया पर हर तरफ तारीफ हो रही है। कॉन्स्टेबल ने इस आगजनी के दौरान मासूम समेत 3 लोगों की जान बचाई इसके बाद सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भी फोन कर कॉन्स्टेबल को खूब सराहा और पदोन्नति का तोहफा इनाम के रूप में दिया।
करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल श्री नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी। श्री नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले श्री नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है। pic.twitter.com/3p4ekYNYhn
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2022
कौन है पुलिस कॉन्स्टेबल?
बता दें कि इस कॉन्स्टेबल का नाम नेत्रेश शर्मा (Netresh Sharma) है। नेत्रेश ने अपनी जान की परवाह किए बगैर एक मासूम और तीन लोगों की जिंदगी बचाई। इस हिंसा के दौरान असामाजिक तत्वों ने दुकानों को जला दिया था, हर तरफ आग की लपटें नजर आ रही थीं। इस हिंसा और आग के बीच एक दुकान में ये दो महिलाएं एक मासूम को गोद में लेकर फंसी हुईं थी। जब नेत्रेश शर्मा की नजर इन पर पड़ी तो ये काफी डरी और सहमी हुई थीं। फिर उन्होंने तीनों का बचाने का फैसला किया और महिला से दुपट्टा लेकर मासूम को उसमें लपेटा और गोद में उठाकर आग की लपटों के बीच तेजी से दौड़ लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS