कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा को CM गहलोत ने सराहा, जान पर खेल कर एक मासूम समेत तीन लोगों को बचाने का मिला इनाम

कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा को CM गहलोत ने सराहा, जान पर खेल कर एक मासूम समेत तीन लोगों को बचाने का मिला इनाम
X
दरअसल नव संवत्सर के मौके पर राजस्थान के करौली में एक रैली के दौरान हिंसा भड़क गई। फिर मारपीट और आगजनी की घटनाएं भी शुरु हो गईं। इसी बीच एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने वो काम कर दिखाया जिसके लिए उसकी सोशल मीडिया पर हर तरफ तारीफ हो रही है।

राजस्थान (Rajasthan) के करौली में हुई हिंसा (Karauli violence) के बीच एक तस्वीर वायरल (Photo Viral) हो रही है। इस तस्वीर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) हाथों में एक मासूम को लिए दौड़ रहा है, ये तस्वीर अपने में ही पूरी कहानी बयां कर रही है। अपनी जान की बाजी लगाते हुए इस कॉन्स्टेबल ने मासूम समेत 3 लोगों को हिंसा में झुलसे इलाके से सुरक्षित निकाला। इसके बाद तो हर तरफ कॉन्स्टेबल की तारीफ ही हो रही है।

सीएम गहलोत ने दिया इनाम

दरअसल नव संवत्सर के मौके पर राजस्थान के करौली में एक रैली के दौरान हिंसा भड़क गई। फिर मारपीट और आगजनी की घटनाएं भी शुरु हो गईं। इसी बीच एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने वो काम कर दिखाया जिसके लिए उसकी सोशल मीडिया पर हर तरफ तारीफ हो रही है। कॉन्स्टेबल ने इस आगजनी के दौरान मासूम समेत 3 लोगों की जान बचाई इसके बाद सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भी फोन कर कॉन्स्टेबल को खूब सराहा और पदोन्नति का तोहफा इनाम के रूप में दिया।

कौन है पुलिस कॉन्स्टेबल?

बता दें कि इस कॉन्स्टेबल का नाम नेत्रेश शर्मा (Netresh Sharma) है। नेत्रेश ने अपनी जान की परवाह किए बगैर एक मासूम और तीन लोगों की जिंदगी बचाई। इस हिंसा के दौरान असामाजिक तत्वों ने दुकानों को जला दिया था, हर तरफ आग की लपटें नजर आ रही थीं। इस हिंसा और आग के बीच एक दुकान में ये दो महिलाएं एक मासूम को गोद में लेकर फंसी हुईं थी। जब नेत्रेश शर्मा की नजर इन पर पड़ी तो ये काफी डरी और सहमी हुई थीं। फिर उन्होंने तीनों का बचाने का फैसला किया और महिला से दुपट्टा लेकर मासूम को उसमें लपेटा और गोद में उठाकर आग की लपटों के बीच तेजी से दौड़ लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

Tags

Next Story