कल कांग्रेस हाईकमान की बैठक में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट, 30 विधायकों के समर्थन का पेश किया दावा

कल कांग्रेस हाईकमान की बैठक में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट, 30 विधायकों के समर्थन का पेश किया दावा
X
कांग्रेस की सोमवार को होने वाली बैठक के लिए दिल्ली से भेजे गये पार्टी के दिग्गज नेता।

राजस्थान कांग्रेस सरकार में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम के बीच चल रही तनातनी अब जगह जाहीर हो गई है। इसी को पार्टी में भारी उठा पटक होनी शुरू हो गई है। जहां रविवार देर शाम सचिन पायलट ने 30 कांग्रेसी विधायकों के समर्थन का दावा पेश कर दिया है। इसी के बाद हरकत में आया कांग्रेस हाईकमान ने सोमवार को सीएम गहलोत और विधायक दल के साथ बैठक फिक्स कर दी है। हालांकि इस बैठक में डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी समर्थक विधायकों के साथ शामिल नहीं होंगे।

जयपुर में होगी बैठक, रणदीप सुरजेवाला से लेकर अजय माकन भी रहेंगे मौजूद

राजस्थान में अपने दो बडे नेताओं के बीच दो फाड होती देख कांग्रेस ने सोमवार को जयुपर में बैठक निश्चीत कर दी है। इसके लिए सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन, रणदीप सुरेजावाला को जयपुर भेजा है। वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत विधायक दल के साथ सोमवार को बैठक करेंगे। बैठक का बुलाने का ऐलान कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो यह बैठक सुबह साढे दस बजे मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई है। मुख्यमंत्री रविवार रात को पार्टी के विधायकों और पार्टी को समर्थन दे रही अन्य पार्टियों के विधायकों के साथ राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे की भी बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।

वहीं इस बैठक में कांग्रेस के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल नहीं होंगे। इसकी वजह उनके द्वारा रविवार रात को ही 30 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया जाना है। वहीं सूत्रों की मानें तो वह पिछले दो दिनों से अपने विधायकों के साथ दिल्ली में मौजूद है। इसबीच वह सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं। इतना ही नहीं उनकी बातचीत हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता भी चल रही है।

Tags

Next Story