Rajasthan New CM: जयपुर में फिर बढ़ी हलचल, वसुंधरा राजे के आवास पर फिर विधायकों का जमावड़ा

Rajasthan New CM: बीजेपी द्वारा जीते गए राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व अभी तक अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है। आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का फैसला हो चुका है। इस बीच, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन होंगे। चुनाव नतीजे आए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। वहीं, जयपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर एकबार फिर विधायकों का जमावड़ा देखा जा रहा है।
वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे कई विधायक
वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री पद के लिए जोर लगाने के चलते राजस्थान में यह फैसला लंबा खिंचने की संभावना है। बीजेपी के कई विधायक वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे हैं। इनमें पूर्व विधायक भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश में विधायक दल ने सोमवार को बैठक करने का फैसला किया है, लेकिन राजस्थान के मामले पर पार्टी में ने कहा कि मंगलवार को बैठक आयोजित की जाएगी और सीएम का फैसला किया जाएगा।
#WATCH | Rajasthan: Several BJP MLAs including former MLAs arrive at the residence of former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje, in Jaipur pic.twitter.com/CJZ4RW1AXw
— ANI (@ANI) December 10, 2023
बीजेपी की आम परंपरा है कि सहमति बनने पर विधानसभा पार्टी की बैठकों में मुख्यमंत्रियों के नाम की घोषणा की जाती है। हालांकि, राजस्थान में वसुंधरा के सख्त रुख से राष्ट्रीय नेतृत्व किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाया है। विधायकों के बीच एकजुटता कायम करने के मकसद से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों से मुलाकात की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा अबकी बार राजस्थान में दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले को आजमा सकती है। पार्टी सूबे में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए यह फैसला लेगी। सूबे में जातिगत समीकरणों को साधने के लिहाज से दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले को आजमाया जा सकता है। हालांकि, अभी पार्टी का पूरा ध्यान सीएम के नाम का ऐलान करने पर है। मुख्यंमत्री तय हो जाने के बाद ही पार्टी डिप्टी सीएम के नामों पर मंथन शुरू करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS