Rajasthan Crisis: अशोक गहलोत ने नरेंद्र मोदी से पूछा - क्या राजस्थान साजिश में आप भी हैं जिम्मेदार, नहीं मिलेगी माफी

Rajasthan Crisis: अशोक गहलोत ने नरेंद्र मोदी से पूछा - क्या राजस्थान साजिश में आप भी हैं जिम्मेदार, नहीं मिलेगी माफी
X
Rajasthan Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नरेंद्र मोदी से कहा है कि मुझे नहीं पता कि राजस्थान में चल रही साजिश के बारे में आपको पता है या नहीं। लेकिन इतिहास ऐसे कृत्य में भागीदार लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।

Rajasthan Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी से कहा है कि मुझे नहीं पता कि राजस्थान में चल रही साजिश के बारे में आपको पता है या नहीं। लेकिन इतिहास ऐसे कृत्य में भागीदार लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।

लोकतंत्र की स्वतंत्रता का हनन

अशोक गहलोत ने पत्र में लिखा है कि हमारे संविधान की ये खूबसूरती रही है कि केंद्र और राज्य में अलग-अलग दल के लोग लोकहित के लिए मिलकर काम करते हैं। लेकिन इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की सरकार द्वारा 1985 में बनाए गए दल-बदल निरोधक कानून एवं अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा संसोधित कानून का हनन हो रहा है। राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है। ये प्रदेश की जनता के वोटिंग अधिकार का भी अपमान है। कर्नाटक और मध्यप्रदेश में भी ऐसी ही साजिश रची गई थी।

कोरोना में हम साथ-साथ

उन्होंने लिखा कि इस वक्त देश एक बड़ी महामारी से गुजर रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य की सरकार को मिलकर ऐसी विपदा का सामना करना चाहिए। लेकिन बीजेपी सरकार इस विपदा की प्राथमिकता छोड़कर राजस्थान सरकार गिराने की साजिश में लग गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी के अन्य नेता भी इन साजिशों में शामिल हैं।

आम जनता के साथ धोखा

उन्होंने कहा कि जब भंवर लाला शर्मा ने भैरोसिंह शेखावत की सरकार को गिराने की साजिश रची थी, तब मैंने विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते तत्कालीन राज्यपाल बलिराम भगत और प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हाराव से मिलकर इसका विरोध किया था। ऐसी साजिश हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और साथ ही जनता के साथ धोखा भी है।

भागीदारों को नहीं किया जाएगा माफ

उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं पता कि इस साजिश की जानकारी आपको किस हद तक है या फिर आपको गुमराह किया जा रहा है। लेकिन इतिहास भागीदारों को कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि लोकतांत्रिक परंपराओं की जीत होगी और हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।


Tags

Next Story