Rajasthan Crisis: सीएम अशोक गहलोत की केंद्र सरकार को धमकी, बोले जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी देंगे धरना, विधायक रहें तैयार

राजस्थान में कांग्रेस का संघर्ष जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना भी देंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने विधायक दलों की बैठक ली। इस बैठक में सीएम गहलोत ने सभी विधायकों को आदेश दिया है कि अगर 21 दिन के अंदर सरकार उनकी बात को नहीं सुनती है। तो वह पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगे, राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे या अगर वहां भी बात नहीं बनती है, तो वह प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
सीएम गहलोत ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि सभी विधायक तैयार रहें। अगर 21 दिन तक बैठना पड़े, तो दिल्ली में बैठेंगे। राष्ट्रपति भवन जाना पड़ा तो राष्ट्रपति के पास जाएंगे या फिर प्रधानमंत्री के पास जाना पड़ा तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे।
उन्होंने सभी विधायकों से दिल्ली तैयार रहने के लिए कहा है। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। तब तक कांग्रेस के सभी विधायक एक होटल में रह रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा कि राज्यपाल बीजेपी के साथ हैं और बीजेपी चाह रही है कि विधायक होटल से निकले ताकि वह उन्हें तोड़ सके और कांग्रेस की सरकार गिरा सकें।
विधायक दल की बैठक
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ सीएम सीएम अशोक गहलोत शाम 5 बजे प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे। सीएम गहलोत ने राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव सौंपेंगे।
वहीं राजस्थान बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल शाम 5 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेगा। बीते दिन कांग्रेस के विधायकों ने राजभवन में जाकर धरना प्रदर्शन दिया और इस दौरान सीएम गहलोत भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS