Rajasthan: टीचर ने 9 साल के मासूम की ली जान, दलित छात्र से हुई थी ये गलती- आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) में एक टीचर ने 9 साल के मासूम बच्चे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जाति के परिवार (Scheduled Caste family) से ताल्लुक रखने वाले छात्र ने स्कूल में उसके घड़े (मटका) का पानी (Water) पी लिया था। जिसके बाद टीचर आगबबूला हो गया। उसने इतनी बेरहमी से पिटाई की थी कि बच्चे की कान की नस फट गई और हालत बिगड़ गई।
परिजन छात्र को इलाज के लिए गुजरात के अहमदाबाद ले गया। जहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है। जालोर एसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपी है। पुलिस ने कहा कि 40 वर्षीय आरोपी शिक्षक चैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीचर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और एससी / एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा की है।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए। सीएम ने पहले ट्वीट में लिखा, जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS