Sachin Pilot ने दौसा में पिता को दी श्रद्धांजलि, इशारों में Gehlot पर हमला, कही ये बात...

राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) आज यानी रविवार को दौसा (Dausa) जिले के भंडाना क्षेत्र पहुंचे और भंडाना स्थित स्मृति स्थल स्वर्गीय राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम को पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस (Death Anniversary Inspiration Day) के तौर पर मनाया गया। यहां सर्व धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पायलट ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला, इसके अलावा पायलट ने इशारों-इशारों में अशोक गहलोत पर भी तंज कसा है।
पायलट ने पिता को लेकर कही ये बात
सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 23 साल पहले राजेश पायलट की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनका निधन आज ही के दिन हुआ था। इस कड़ी में पायलट ने दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'राजेश पायलट' ने सेना के लिए काम किया और पाकिस्तान के खिलाफ मजबूती से खड़े रहे। राजनीति में भी मेरे पिता ने अपनी राय को मजबूत तरीके से रखा। मैंने हमेशा सम्मान और शिष्टाचार के साथ अपनी आवाज उठाई है। मैंने कभी किसी का अपमान नहीं किया।
स्व. श्री राजेश पायलट साहब की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 11, 2023
कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/pyi3BDb9zo
सचिन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे राजनीति करते हुए 22 साल हो गए हैं। हमने हमेशा से यही कोशिश की है कि देश प्रदेश की राजनीति स्वच्छ हो। राजनीति में युवाओं को मौका मिले। हम चाहते हैं कि किसान और युवा के लिए काम किए जाए, उसे फायदा मिले। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति के भविष्य को भी इसी तरह देखता हूं, लेकिन जब वादे पूरे नहीं होते हैं, तो निराशा दिखती है और आगे कुछ करने का मन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पक्ष हो या विपक्ष मैंने हमेशा युवा और किसान की उत्थान के लिए काम किया है।
जनता के बीच विश्वास कम नहीं होना चाहिए
सचिन पायलट ने कहा कि हम किसी पद पर हो अथवा नहीं हो, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। जरूरी ये है कि जनता के बीच हमारी कैसी पहचान है। जनता सब तोल कर रखती है। जनता में हमारा विश्वास बना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी 20-25 साल के राजनीति करियर में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे जनता के बीच मेरा विश्वास कम हो जाए। पायलट ने इशारों-इशारों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमारे शासन में कोई कमी है, तो हमें किसी और पर दोष देने के बजाय उसे सुधारना चाहिए। मैंने किसी को भी बदनाम करने के लिए अपनी मांगों को नहीं रखा है, बल्कि राजनीति में अपनी राय रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: क्या अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की रंजिशें कम हो गईं, यहां पढ़िये असल कहानी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS