Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP ने जारी की पांचवीं लिस्ट, 15 उम्मीदवारों का ऐलान, 2 के काटे नाम

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। काफी सोच विचार करने के बाद बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की चार सूची जारी कर चुकी है। अब राजस्थान में बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं, दो उम्मीदवारों के टिकट काटे हैं।
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 15 candidates for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Rajasthan. pic.twitter.com/Vh8MXhmB73
— ANI (@ANI) November 5, 2023
बीजेपी की जारी लिस्ट के अनुसार, पार्टी ने कोलायत से टिकट बदला है। यहां पार्टी के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर को टिकट दिया गया था, लेकिन अब उनकी जगह देवी सिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने वाले युवा उपेन यादव को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने जयपुर में वसुंधरा राजे के करीबी बाबू सिंह राठौड़, प्रहलाद गुंजल और विजय बंसल को भी अपना उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने 197 उम्मीदवारों का किया ऐलान
बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं। इनमें से बीजेपी ने 197 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब सिर्फ धौलपुर जिले की बाड़ी सीट, बाड़मेर जिले की बाड़मेर और पचपदरा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS