Rajasthan Election 2023: वोटिंग के बीच बवाल, फतेहपुर शेखावाटी में जमकर चले पत्थर

Rajasthan Election 2023: वोटिंग के बीच बवाल, फतेहपुर शेखावाटी में जमकर चले पत्थर
X
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान के बीच राज्य के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों ने जमकर बवाल काटा है। इलाके में बेकाबू भीड़ के बीच पत्थर चले हैं। पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है।

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। राजस्थान में मतदान के बीच शनिवार को राज्य के सीकर जिले के फतेहपुर शहर में दो समूहों के बीच झड़प की खबर आई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों गुटों के लोगों ने पथराव किया, जबकि कुछ ने अपने घरों की छत से भी जमकर पत्थर बरसाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंच गए।

हालात पर पाया काबू

यहां तकरीबन एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने किसी तरह भीड़ पर काबू पाया और पत्थर फेंकने वालों को खदेड़ दिया। हालात शांत होने के बाद वोटिंग फिर से शुरू हो गई है। तनाव यहां कुछ ही देर रहा लेकिन इस दौरान हुई जबरदस्त पत्थरबाजी से सड़क भर गई। लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते दिखाई दिए। फिलहाल मौके पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान वहां तैनात हैं और हालात को नियंत्रित कर लिया है।

धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी हिंसा की खबर

राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई और अब्दुलपुर गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। रजई गांव में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलीबारी कर दी, जिससे मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया। वहीं, अब्दुलपुर गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जसवंत सिंह गुर्जर और भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष के किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मामले को शांत कराकर मतदान को दोबारा से शुरू कराया गया है।

इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सबसे पहले वोट डालने वालों में से थे। गहलोत और शेखावत ने जोधपुर में, चौधरी ने बालोतरा में, राजे ने झालावाड़ में और पायलट ने जयपुर में वोट डाला। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पार्टी सांसद दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में मतदान किया। कुमारी और राठौड़ उन सात भाजपा सांसदों में से हैं जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Tags

Next Story