PM Modi in Jodhpur: पीएम मोदी की राजस्थान को बड़ी सौगात, लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

PM Modi in Jodhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर (PM Modi in Jodhpur) दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम ने जोधपुर में हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। बता दें कि इन ट्रेनों के चलने से अब यात्रियों की जर्नी और आसान होगी। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि आज रेल और रोड की परियोजनाओं की शुरुआत से विकास के अभियान को और गति मिलेगी। इन सभी परियोजनाओं से यहां की लोकल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
राजस्थान में भारत के शौर्य, समृद्धि और संस्कृति झलकती है: PM
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान की संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान वह राज्य है जहां प्राचीन भारत के गौरव के दर्शन होते हैं, जिसमें भारत के शौर्य, समृद्धि और संस्कृति झलकती है। इसके साथ ही पीएम ने जी20 का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ समय पहले जोधपुर में G20 की जो बैठक हुई। उसकी तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने की। बता दें कि पीएम मोदी का राजस्थान का यह दौरा विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी की इस परियोजना का लाभ बीजेपी को विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।
PM ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया
इसके बाद पीएम मोदी ने जोधपुर में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि सूर्यनगरी को सीएम अशोक गहलोत का गढ़ माना जाता है। यहां पर पीएम मोदी ने करीब 5900 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी ने कहा कि शानदार एयरपोर्ट बनाने का फैशन तो है, लेकिन वहां गरीब और मध्य वर्ग नहीं जाता है। वहां बड़े-बड़े लोग जाते हैं। पीएम ने कहा मोदी की दुनिया कुछ अलग है, रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से भी बढ़िया बना दूंगा। जहां गरीब और मध्यवर्ग का व्यक्ति जाता है। बता दें कि पीएम मोदी की यह तीसरी बड़ी जनसभा है। इस जनसभा का असर आसपास के पांच जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Delhi Liquor Policy: संजय सिंह को कुछ देर में किया जाएगा अदालत में पेश, संबित पात्रा बोले- उनका बचना मुश्किल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS