Rajasthan Election Date Changed: राजस्थान चुनाव की तारीख बदली, अब 23 नवंबर को नहीं इस दिन होगा मतदान

Rajasthan Election Date Changed: राजस्थान चुनाव की तारीख बदली, अब 23 नवंबर को नहीं इस दिन होगा मतदान
X
Rajasthan Election Date Changed: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। यहां 23 नवंबर को चुनाव के लिए वोटिंग नहीं होगी। चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए अब इस तारीख का ऐलान किया है।

Rajasthan Election Date Changed: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने पहले राजस्थान चुनाव के लिए 23 नवंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई थी। अब इस तारीख में बदलाव करते हुए 25 नवंबर कर दी गई है। इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने खुद दी है।

इसको लेकर चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग संगठनों की तरफ से मांग की जा रही थी, क्योंकि 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी है। जिसके चलते बड़ी संख्या में शादियां हो सकती हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है और विभिन्न लॉजिस्टिक मुद्दे हो सकते हैं। इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी भी कम हो सकती है।

तारीख में क्यों किया बदलाव

बता दें कि चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियों के बीच राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव करने का फैसला किया है। आयोग ने लोगों की सुविधा और अधिक से अधिक मतदान होने के चलते ये फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव करने के पीछे मुख्य वजह बड़ी संख्या में इस दिन शादियां होने का बताया है। जिसके चलते बहुत से मतदाता इस दिन वोटिंग नहीं कर पाते।

9 अक्टूबर को किया था चुनाव का ऐलान

देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधासभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार यानी 9 अक्टूबर को प्रेस कांफ्रेंस की थी। इन पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया था कि इनमें 16.14 करोड़ कुल मतदाता हैं, जिनमें से 8.2 करोड़ पुरुष और महिला वोटरों की संख्या 7.8 करोड़ है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया था कि मिजोरम में कुल मतदाता 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ हैं। इसके अलावा 60 लाख युवा पहली बार मतदान का उपयोग करेंगे। इसके लिए 679 विधानसभा क्षेत्रों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 1 लाख से अधिक पीएस के पास वेबकास्टिंग सुविधा होगी। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होंगे और इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Shahnawaz Hussain की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली की एक कोर्ट ने रेप केस में भेजा समन

Tags

Next Story