Rajasthan Election: 'आतंकवाद समाज के लिए कलंक', राजस्थान में इजरायल-हमास युद्ध पर बोले सीएम योगी

Rajasthan Assembly Election 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम से पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है, लेकिन कांग्रेस इसे धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
योगी ने धारा-370 का किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की हर समस्या का नाम कांग्रेस है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की समस्याएं एक-एक कर के हल हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सारी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं। कांग्रेस ने कश्मीर की समस्या उठाई। स्वतंत्र भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकजुट करने का बीड़ा उठाया था। वे सफल रहे, लेकिन कांग्रेस ने देश को कश्मीर की समस्या दे दी। धारा 370 की एक समस्या को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने खत्म कर दिया। आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोक दी गई है। आतंकवाद हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा।
कांग्रेस राम मंदिर का हल नहीं चाहती थी
योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर विवाद का समाधान नहीं चाहती है। इसके बावजूद समस्या का समाधान हो गया है। जहां भी भाजपा की डबल इंजन सरकार है, वहां विकास है, समृद्धि है। समाज के हर वर्ग को सुविधाएं मिल रही हैं। 2014 में जब मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने केवल एक ही बात कही थी। कि वह सबका विकास, सबका साथ की भावना के साथ काम करेंगे। उन्होंने जो कहा वह करके दिखाया।
सीएम ने कई योजनाओं का किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि एक करोड़ 75 हजार गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए हैं। पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा, नल योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पानी पहुंच रहा है, लेकिन राजस्थान कहां है। यहां पर संतों की हत्या हो रही है, गौ तस्करी हो रही है। बहनें-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सीएम ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है कि बहन-बेटियों के साथ गलत कर सके।
इजराइल-हमास को लेकर भी की टिप्पणी
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान इजरायल-हमास युद्ध पर भी बयान दिया है। सीएम योगी ने इजरायल की तारीफ करते हुए कहा कि इजरायल अपनी रक्षा के लिए चुन-चुनकर निशाना साध रहा है। उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल तालिबानी मानसिकता को कुचलने का काम कर रहा है। आतंकवाद सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक है। साथ ही, उन्होंने कहा कि तालिबान का इलाज केवल बजरंगबली की गदा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS