राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 74 IAS के हुए तबादले, देखें सूची

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने 74 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कार्मिक विभाग ने इसकी आदेश के साथ सूची भी जारी कर दी है। बता दें कि कुंजीलाल मीणा का UDH से तबादला हुआ है। इसके साथ ही सरकार ने आधा दर्जन कलेक्टर भी बदल दिए हैं। वहीं, 15 नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा को आईजीपीआरएस में महानिदेशक बनाया गया है।
यहां देखें पूरी सूची
राजेंद्र विजय को बालोतरा जिले में, हरजीलाल अटल को सांचौर जिले, नम्रता वृष्णि को कुचामन-डीडवाना जिले, खजान सिंह को केकड़ी जिले, शुभम चौधरी को कोटपूतली-बहरोड़ जिले, पूजा कुमारी पार्थ को नीमकाथाना जिले, अंजलि काजोरिया को गंगापुरसिटी जिले, सीताराम जाट को अनूपगढ़ जिले, शरद मेहरा को डीग जिले, ओमप्रकाश बैरवा को खैरथल जिले, जसमीत सिंह संधू को फलौदी जिले, प्रताप सिंह को सलूंबर जिले, डॉ. मंजू को शाहपुरा जिले, रोहिताश्व सिंह तोमर को ब्यावर जिले और अर्तिका शुल्का को दूदू जिले में विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS