गहलोत सरकार ने स्टेट हाइवे पर लगाया टोल टैक्स, वसुंधरा ने फैसले को बताया जनविरोधी

गहलोत सरकार ने स्टेट हाइवे पर लगाया टोल टैक्स, वसुंधरा ने फैसले को बताया जनविरोधी
X
गहलोत सरकार (Rajastan government) ने वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के फैसले को पलटते हुए एक बार फिर से स्टेट हाइवे (State Highways) पर टोल टैक्स ( Toll Tax) लगा दिया है।

राजस्थान (Rajastan) में अब से स्टेट हाइवे पर फिर से टोल टैक्स लगेगा। गहलोत सरकार (Rajastan government) ने वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के फैसले को पलटते हुए प्रदेश में स्टेट हाइवे (State Highways) पर फिर से टोल टैक्स (Toll Tax) लगाने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर से निजी वाहनों पर टोल लागू हो सकता है।

2.5 लाख निजी वाहन टैक्स के दायरे में

1 अप्रैल 2018 को भाजपा सरकार ने स्टेट हाइवे को निजी वाहनों के लिए टोल फ्री कर दिया था। माना जा रहा था कि सरकार पर सालाना 300 करोड़ का भार आ रहा है। जिसके बाद राजस्थान की सरकार ने बुधवार को टोल टैक्स दोबारा लागू करने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार का फैसला 1 नवंबर से लागू हो सकता है। इससे करीब ढ़ाई लाख निजी वाहन टैक्स के दायरे में आ गए हैं। इन सभी को हर नाके पर 40 से 60 रूपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।

वसुंधरा राजे ने फैसले को बताया जनविरोधी

सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने फैसले को जनविरोधी बताते हुए सरकार से तुरंत इसे वापस लेने को कहा है। वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने जनहित में स्थानीय लोगों की दिक्कत को देखते हुए यह फैसला लिया था।

वहीं राज्य सरकार और ठेकेदार घाटे का हवाला देकर इसे सही ठहराने की कोशिश में लगे हुए हैं। सरकार का कहना है कि अगर टोल को फ्री कर दिया गया था। तो सड़को की मरम्मत के लिए पर्याप्त कोष इकट्ठा नहीं हो पाएगा।

सतीश पूनिया ने दी जनांदोलन की धमकी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जन आंदोलन की धमकी देते हुए कहा है कि टोल माफ कराने के लिए पहले भी आदोंलन किए जा चुके हैं। कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। जबकि स्टेट हाइवे को दोबारा टोल फ्री करवाने के लिेए जनांदोलन हो सकता है। इसका आगामी चुनाव में भी असर देखा जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story