कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बाबा बालकनाथ से पूछा- 'राजस्थान के नए CM बन रहे हैं न', जानें क्या बोले बीजेपी सांसद

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बाबा बालकनाथ से पूछा- राजस्थान के नए CM बन रहे हैं न, जानें क्या बोले बीजेपी सांसद
X
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की है। इसी बीच बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का नाम भी सीएम रेस में चल रहा है। उनकी तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जा रही है और कहा जा रहा है कि वे राजस्थान के योगी हैं।

Rajasthan ke naye CM: राजस्थान में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से विधानसभा चुनाव से जीता है। हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से सीएम फेस का ऐलान नहीं किया गया है। जिसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है और हर कोई ये ही जानना चाहता है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। वैसे तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम मुख्यमंत्री बनने की रेस में आ रहा है। मगर पार्टी की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की जा रही है। इन दिनों सीएम की रेस में बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का भी नाम है। उनकी तुलना उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से की जा रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बालकनाथ राजस्थान के योगी हैं। इसी बीच बालकनाथ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी उनसे सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ भी पहले दिन संसद पहुंचे थी। जब वह संसद से निकल रहे थे तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनसे मजाकिया अंदाज में सवाल किया और तो वह मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अधीर रंजन चौधरी मजाकिया अंदाज में बीजेपी सांसद से पूछते हैं कि ' नया सीएम बन रहे हैं न, राजस्थान के नए सीएम बन रहे हैं ना।’ कांग्रेस नेता के सवाल पूछने के बाद मीडिया रिपोर्टर ने भी उनसे सवाल किया - 'सर राजस्थान का सीएम बनते ही पहला काम क्या करेंगे'। इस पर बालकनाथ सिंह कहते हैं 'अरे भाई कुछ नहीं है ये तो ऐसे ही...। इसके बाद वह मुस्कुराकर और हाथ जोड़कर आगे बढ़ जाते हैं।

खबरों की मानें तो बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले एक सर्वे कराया था। जिसमें करीब 13 फीसदी लोगों ने महंत बालकनाथ को सीएम के तौर पर पसंद किया था। वह सीएम रेस में वसुंधरा राजे के बाद दूसरे नंबर पर बालकनाथ हैं। अब ये बीजेपी की घोषणा के बाद ही तय होगा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा।

ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung: चेन्नई में चक्रवात 'मिचौंग' का कहर

Tags

Next Story