राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान- जयपुर, जोधपुर और कोटा में होंगे दो-दो मेयर

राजस्थान (Rajasthan) में निकाय चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम (Municipality) और दो-दो मेयर (Mayor) बनाने का निर्णय लिया है।
नगरीय विकास एवं हाउसिंग मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। शांति धारीवाल ने बताया कि दस लाख से अधिक आबादी होने की वजह से तीनों बड़े शहर जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम और दो-दो मेयर होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों में राज्य सरकार को यहां चुनाव करवाने होंगे।
दो मंत्रियों ने की निकाय प्रमुख के चुनाव प्रक्रिया की खिलाफ
अशोक गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा निकाय चुनावों में विशेष प्रावधान की खिलाफत की है। दोनों मंत्रियों ने निकाय प्रमुखों के चुनाव के इस तरीके को गलत बताया है। नए विशेष प्रावधान के तहत अब पार्षद का चुनाव नहीं लड़ने वाले उम्मीदवार और हारे हुए उम्मीदवार को भी मेयर-सभापति बनने की छुट होगी।
राजस्थान सरकार के 3 दिन में फैसले
बुधवार सरकार ने कहा कि निकाय प्रमुख जनता नहीं, पार्षद ही चुनेंगे।
शुक्रवार को सरकार ने कहा कि मेयर-सभापति पार्षद का चुनाव लड़े या जीते बिना भी बनेंगे।
शनिवार को सरकार ने कहा कि तीन शहरों के निकायों की सूरत बदली और सवर्ण आरक्षण में भूमि-भवन का पेंच खत्म।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS