राजस्थान: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर सहकर्मी का सिर काटने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानें मामला

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थकों को जान से मारने की धमकी का मामला अब राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) परिसर में भी देखने को मिला। ताजा मामला कुड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां हाईकोर्ट परिसर में दो मुंशी आपस में भीड़ गए। एक समर्थक और दूसरा विरोधी बताया जा रहा है। एक मुंशी ने दूसरे मुंशी को जान से मारने की धमकी तक दे दी और कहा कि कन्हैया लाल जैसा हाल कर दूंगा।।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल नाम के एक मुंशी ने व्हाट्सएप पर मुंशी महेंद्र राजपुरोहित को धमकाते हुए लिखा कि अपमान की सजा-ए-नबी, सिर अलग। आरोपित मुंशी ने नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले मुंशी को धमकाते हुए कहा कि तुमने जो किया, अच्छा नहीं किया। मैं तेरा कन्हैयालाल जैसा हा हाल कर दूगा। कुड़ी भगतसानी पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच में कार्यरत मुंशी महेंद्र सिंह ने 6 जुलाई को अपने व्हाट्सएप पर आई सपोर्ट नूपुर शर्मा का स्टेटस डाला था। यह देखकर उनके साथ काम करने वाला मुंशी सोहेल खान ने सहकर्मी को वॉट्सएप पर भला-बुरा कहा। दोनों के बीच हुई बातचीत में मामला गरमा गया। खान ने साथी को सिर कलम करने की धमकी दे दी।
राजस्थान हाईकोर्ट सोमवार को गर्मी की छुट्टी के बाद फिर से खुल गया और इस दौरान खान ने राजपुरोहित को फिर से धमकी दी। इसके बाद राजपुरोहित ने शिकायत दर्ज कराई और खान को गिरफ्तार कर लिया गया। एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर पर शर्मा की टिप्पणी ने देश भर में विरोध शुरू कर दिया और कई खाड़ी देशों से तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। बाद में भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS