जोधपुर के बाद नागौर में ईद पर बवाल: आपस में ही भीड़ गए दो मुस्लिम पक्ष... जमकर हुआ पथराव

ईद (Eid) के पवित्र त्योहार पर देश के कई राज्यों में झड़प की खबरे सामने आईं। इसमें यूपी, जम्मू और राजस्थान (UP, Jammu and Rajasthan) है। लेकिन राजस्थान में एक नहीं दो जगहों पर बवाल मचा। सुबह पहले जोधपुर में हिंसा हुई और उसके बाद शाम होते होते नागौर (Nagore) में बवाल मच गया। यहां दोनों मुस्लिम समुदाय आपस में भीड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागौर में ईद के मौके पर दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद पथराव हुआ। एक ही समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। दो पक्षों में मारपीट के बीच जमकर पथराव भी हुआ। पत्थराव की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर भारी बल के साथ पहुंच गई। यह मामला किदवई कॉलोनी का बताया जा रहा है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और मामले को शांत कराया। फिलहाल, मामला कंट्रोल में है। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई जब जोधपुर में ईद के मौके पर हिंसा हुई। इस वक्त जोधपुर में लाउडस्पीकर और झंडों को लेकर विवाद चल रहा है। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया और साथ ही आपात बैठक बुलाई।
जोधपुर हिंसा पर बैठक के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जोधपुर में विवाद सोमवार रात को एक झंडा हटाने को लेकर हुए, जो सुबह ईद पर नमाज अदा करने के बाद उग्र हो गया। इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, बीजेपी विधायक के घर के बार गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। फिलहाल, जोधपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS