Rajasthan New CM: राज्यपाल से मिले भजनलाल शर्मा, सरकार बनाने का दावा पेश किया, 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

Rajasthan New CM Live Updates: छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय और मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग से आने वाले शख्स को भारतीय जनता पार्टी ने सीएम की कमान सौंप दी हैं। बीजेपी के इस फैसले को इन दोनों राज्यों से आगे की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। अब बारी राजस्थान की थी, जहां विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को नए सीएम के रूप में चुन लिया गया। पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे के साथ ही वसुंधरा राजे समेत तमाम विधायकों ने भजन लाल शर्मा को बधाई दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भजनलाल शर्मा सांगानेर सीट से विधायक हैं। भजन लाल संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। वे पहली बार विधायक बने हैं। मुख्यमंत्रियों की दौड़ में वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, अनीता भदेल, गजेंद्र सिंह शेखावत, बाबा बालक नाथ, अर्जुन मेघवाल, अश्विनी वैष्णव और सीपी जोशी का नाम था, लेकिन बाजी जीती भजन लाल शर्मा ने। बीजेपी ने जिस तरह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम का ऐलान करके सबको चौंकाया था, वैसे ही राजस्थान में भी सबको चौंका दिया है।
15 दिसंबर को होग शपथ ग्रहण
भजनलाल शर्मा ने अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ राजस्थान के राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में सरकार बनाने का दावा पेश किया। 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
#WATCH | Bhajanlal Sharma along with his two deputy CMs stakes claim to form the government in Rajasthan pic.twitter.com/xRmSJQ0lvb
— ANI (@ANI) December 12, 2023
इनके हाथ में होगी राजस्थान की कमान
बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। इसके साथ ही पार्टी ने दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है। वहीं, वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाने का निर्णय लिया गया है।
दीया कुमारी डिप्टी सीएम होंगी
दीया कुमारी को डिप्टी सीएम चुना गया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी नतीजे आने के बाद से दीया कुमारी का नाम भी सीएम की दौड़ में शामिल था। राजघराने से आने वाली दीया कुमारी ने जयपुर शहर की विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता। खास बात है कि वसुंधरा राजे ही दीया कुमारी को राजनीति में लेकर आई थी। दीया कुमारी ने 2013 में राजनीति में कदम रखा और पहले ही विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से जीत हासिल की। उन्होंने 2018 का विधानसभा का चुनाव तो नहीं लड़ा, लेकिन अगले साल 2019 में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर सांसद बन गईं। चूंकि वे राजघराने से हैं और महिला भी हैं, लिहाजा उन्हें भी वसुंधरा राजे की काट के रूप में देखा जा रहा था। दीया कुमारी को भले ही सीएम नहीं बनाया गया, लेकिन डिप्टी सीएम बनाकर दांव खेल दिया है।
राजस्थान राजे के साथ- कालूराम मेघवाल
विधायक दल की बैठक से पहले कई विधायकों ने वसुंधरा राजे के समर्थन में अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। कालूराम मेघवाल ने कहा कि राजे के साथ पूरा राजस्थान खड़ा है। उन्होंने आगे दावा किया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही बनेंगी।
तीनों पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचे
राजस्थान के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पंड्या केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ जयपुर पहुंचे। उनका स्वागत राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने किया।
#WATCH | BJP central observers for Rajasthan, Rajnath Singh, Vinod Tawde and Saroj Pandya along with Union Minister Pralhad Joshi arrive in Jaipur.
— ANI (@ANI) December 12, 2023
They were received by former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje. pic.twitter.com/Hmn2FjBtEj
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा बोले- सरप्राइज के लिए तैयार रहें
राजस्थान के सीएम के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आप सबका विश्लेषण गलत निकला। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य में आपको सरप्राइज के लिए तैयार रहना चाहिए।
#WATCH | Jaipur: On being asked about the Rajasthan CM, BJP MP Kirodi Lal Meena says, "Your analysis turned out wrong in Chhattisgarh and Madhya Pradesh...You should be ready for a surprise..." pic.twitter.com/p8ABd9YP7P
— ANI (@ANI) December 12, 2023
सीपी जोशी बोले- मैं सीएम की रेस में नहीं
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राज्य में चौंकाने वाला नाम सामने आने वाला है। इसी बीच, राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी का कहना है कि विधायक दल की बैठक आज होगी। पर्यवेक्षक भी आज पहुंचेंगे। साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि शाम 5 बजे तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मैं इस दौड़ (सीएम बनने) में नहीं हूं।
#WATCH | Jaipur: Rajasthan BJP chief CP Joshi says, "...The Legislature Party meet will happen today. The Observers will reach today...Everything will be clear by 5pm today...I am not in this race (to become the CM)." pic.twitter.com/5pkBNb7RPY
— ANI (@ANI) December 12, 2023
शीर्ष पद पर सस्पेंस बरकरार, राजे के समर्थन में जुटे विधायक
पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुनेगा, इसकी अटकलों के बीच हाल के दिनों में कई विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है, जिसे उनके समर्थन के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। राजे ने दिल्ली में पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की। भाजपा ने 199 में से 115 सीटें जीतीं, जिनके लिए नवंबर में चुनाव हुए थे। एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया गया। राजे को इस पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। दौड़ में शामिल अन्य नेताओं में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव शामिल हैं।
राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक
पार्टी नेताओं ने कहा कि राजस्थान में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राज्य के अगले मुख्यमंत्री को औपचारिक रूप से चुनने के लिए मंगलवार को यहां बैठक करेंगे। विधायकों को सोमवार को विधायक दल की बैठक के बारे में सूचित किया गया, जहां भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को इस पद के लिए अपनी पसंद बताने और विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद सस्पेंस के दिनों को खत्म करने की उम्मीद है। राजस्थान में 25 नवंबर को हुए चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए। बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि विधायक दल की बैठक के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक मंगलवार को जयपुर आएंगे और सुबह विधायकों से आमने-सामने बातचीत करेंगे। दोपहर के भोजन के बाद एक औपचारिक बैठक होगी जिसमें विधायक विधायक दल के नेता या नामित सीएम का चयन करेंगे।
पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि विधायकों को विधायक दल की बैठक की जानकारी दे दी गई है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके घर पर मुलाकात करने वाले विधायकों के बारे में पूछे जाने पर, मीणा ने कहा कि नतीजों के बाद 17 विधायकों ने उनसे भी मुलाकात की है और इसे लॉबिंग के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS