Ajmer Dargah Khadim: राजस्थान पुलिस का बड़ा बयान, अजमेर में खादिम के हेट स्पीच वाले बयान में अब PFI लिंक की होगी जांच

Ajmer Dargah Khadim: राजस्थान पुलिस का बड़ा बयान, अजमेर में खादिम के हेट स्पीच वाले बयान में अब PFI लिंक की होगी जांच
X
पुलिस को शक है कि खादिम का भड़काऊ बयान कहीं न कहीं पीएफआई से संबंधित हो सकता है। इसलिए पुलिस अब पीएफआई लिंक की भी इसी मामले में जांच करेगी।

अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती (Ajmer Dargah Khadim Gauhar Chishti) की गिरफ्तारी के बाद अब अजमेर पुलिस (Ajmer Police) ने बड़ा बयान दिया है। पुलिस को शक है कि खादिम का भड़काऊ बयान कहीं न कहीं पीएफआई से संबंधित हो सकता है। इसलिए पुलिस अब इस मामले में पीएफआई लिंक की भी जांच करेगी।

अजमेर पुलिस ने कहा कि वह हेट स्पीच मामले में पीएफआई लिंक की जांच करेगी। गौहर चिश्ती को बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

अजमेर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ एंडिया यानी पीएफआई लिंस से जुड़े सभी पहलूओं की जांच करेगी। आरोपी खादिम गौहर चिश्ती को हैदराबाद से अजमेर लाए जाने के बाद एसपी चूनाराम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह सभी एंगल से मामले की पूरी जांच करेगी।

उदयपुर मर्डर केस

उदयपुर में 28 जून को हिंदू टेलर कन्हैयालाल की दोनों आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने सिर कलम कर हत्या कर दी थी। टेलर ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का कथित तौर पर सोशल मीडिया पर समर्थन किया था।

इस मामले को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एएनआई को सौंप दिया था और अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य 5 आरोपियों की पहचान मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम और मोहम्मद शेख के रूप में हुई है।

Tags

Next Story