Rajasthan Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 9 लोग घायल

Rajasthan Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 9 लोग घायल
X
Rajasthan Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं।

Rajasthan Accident: राजस्थान के डूंगरपुर-रतनपुर बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं। इस सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा (Bichhiwada) थाना क्षेत्र में आज रविवार को एक ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत हुई।

वहीं, इस हादसे में सभी घायलों में से 7 को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि 2 को अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया है। इस संबंध में बिछीवाड़ा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दुर्घटना रतनपुर सीमा (Ratanpur Border) के पास हुई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, 7 मृतकों में से चार की पहचान हो गई है, जिसमें हिराता निवासी राकेश पुत्र शंकर रोत, वरदा निवासी धनपाल पुत्र गटू लाल डोडियार, लांबा भाटड़ा निवासी हेमंत पुत्र नाथू और महुडी निवासी मुकेश पुत्र मोहन रोत शामिल हैं। इस हादसे के बाद जिला कलेक्टर व एसपी जिला समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना है। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल को सभी घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan के प्रतापगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 17 घायल

Tags

Next Story