Rajendra Gudha Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर विवाद जारी, वायरल Video में दिखा सच, बोले- मेरे खेल में कमी तो नहीं?

Rajendra Gudha Viral Video: कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के बयानों से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। बीते दिन राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने लगे थे। इसके बाद से ही राजनीति में जैसे भूचाल आ गया है। बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है, राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठा रही है। वहीं, कांग्रेस ने भी तत्काल प्रभाव से राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। अब राजेंद्र गुढ़ा रोते हुए मीडिया से बात कर रहे हैं। इस कड़ी में राजेंद्र गुढ़ा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र गुढ़ा चौंकाने वाला बयान देते हैं। वे कहते हैं कि मैं चुनाव जीतता हूं बसपा से और कांग्रेस में आकर मंत्री बन जाता हूं। मेरे खेल में कोई कमी है क्या।
'मेरे दल-बदल के खेल में कोई कमी है क्या- गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा का यह वायरल वीडियो उनके निर्वाचन क्षेत्र उदयपुर वाटी, झुंझुनू के दौरे के दौरान की है। इस वीडियो में राजेंद्र गुढ़ा लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि मैं चुनाव बसपा से जीतता हूं और कांग्रेस में जाकर मंत्री बन जाता हूं। इसके बाद जब कांग्रेस में दरी उठाने का समय आता है, तो पार्टी से निकल लेता हूं। कह देता हूं कि आप संभालो, आपकी कांग्रेस। अभी चुनाव में फिर से बहनजी से टिकट ले आया हूं। पहले बसपा से टिकट लिया जीता, फिर कांग्रेस में जाकर मंत्री बन गया। उन्होंने आगे कहा कि मेरे खेल में कोई कमी है क्या। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। यूजर्स बोल रहे हैं कि इस वीडियो से पता चल रहा है कि गुढ़ा एक बार फिर से नौटंकी कर रहे हैं। लगता है फिर से उनका कांग्रेस छोड़कर जाने का मन हो गया है, इसलिए बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं।
कांग्रेस मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की 2021 की वीडियो, जिसमें वे कहते हैं, मैं चुनाव जीतता हूं बसपा से और कांग्रेस में मंत्री बन जाता हूं। जब कांग्रेस में दरी उठाने का टाइम आता है, तो निकल लेता हूं, कहता हूं आप संभालो कांग्रेस। खेल में कोई कमी है क्या #Congress #BJP #RajendraGudha pic.twitter.com/sqqgmoN8D9
— Abhinav Raj (@Abhinav64085081) July 24, 2023
'मुझे सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ रही'
बता दें कि आज राजेंद्र गुढ़ा अपने बयान के कारण मीडिया में चर्चा में बने हुए हैं। वे लगातार मीडिया से बातचीत कर रोते-रोते अपनी आपबीती बता रहे हैं। वे बता रहे हैं कि उसे सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ रही है। मैंने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया, इसलिए मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है। वे बोल रहे हैं कि मैं आखिरी सांस तक महिलाओं की सुरक्षा के लिए लड़ते रहूंगा। वहीं, राजेंद्र गुढ़ा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें धक्के मारकर सदन से बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही नेताओं ने मेरी लाल डायरी भी छिन ली, जिसमें गहलोत सरकार के काले चिट्ठे हैं।
ये भी पढ़ें...Rajendra Gudha का छलका दर्द, कहा- कांग्रेस के मंत्रियों ने मुझे लात-घूंसे मारे, लाल डायरी में छिपा है ये रहस्य
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS