बेंगलुरु में राजनाथ सिंह बोले- आज के उद्घाटन से आत्मनिर्भर भारत का हमारा संकल्प पूरा हुआ

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के दूसरे लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) के प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज के उद्घाटन से आत्मनिर्भर भारत का हमारा संकल्प पूरा हुआ है। इससे ये संदेश दुनिया के दूसरे देशों तक चला जाएगा कि तकनीक और उत्पादन के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इसके लिए भारत सरकार बहुत गंभीर है। बता दें कि राजनाथ सिंह बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के कर्मचारियों से भी मिले।
Inaugurated the HAL's new LCA-Tejas Production Line in Bengaluru today. Under the 'Aatmanirbhar Bharat Abhiyan' India is looking forward to increase its defence manufacturing capabilities. India cannot remain dependent on other countries for its defence. @HALHQBLR pic.twitter.com/7HCmYnjp1P
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 2, 2021
आप लोगों से किया गया मेरा एक वादा भी पूरा हो रहा
रक्षा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किये गए हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि एचएएल की यह नवनिर्मित निर्माण इकाई (manufacturing unit) HAL, Indian Air-force, और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की मजबूती में एक बड़ा कदम साबित होने वाला है। और संतुष्टि इस बात की, कि इस उद्घाटन के साथ ही, आप लोगों से किया गया मेरा एक वादा भी पूरा हो रहा है। कोविड के बावजूद, एचएएल को लगभग 50 हजार करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर आर्म्ड फोर्सेज़ की तरफ से मिला है। यह न केवल अपने आप में, बल्कि indigenous defence procurement के इतिहास में सबसे बड़ी प्रोक्योरमेंट है। यह एक ऐतिहासिक deal है, जो इंडियन एयरोस्पेस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
तेजस विमान के लिए सरकार द्वारा इतनी बड़ी खरीद को मंजूरी देना, कई मायनों में खास है। पहली, हमारे देश की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी। इस खरीद से हमारी वायु सेना की Capability में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। तेजस का नया प्लांट, देश के सामने न केवल स्वदेशीकरण बल्कि कोविड जैसी आपदा में भी अवसर का एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है। हाल ही में आप लोगों ने देखा होगा, IMF द्वारा post Covid इकॉनमी को लेकर जारी की गई लिस्ट में, तमाम बड़े देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी projected growth, double-digit, यानी 11.5 फीसदी है।
देश में एयरोनॉटिक्स के सेक्टर में, एचएएल, आजादी के पहले से ही अपनी अहम भूमिका निभा रही है। हमारे देश की Socio Economic प्रगति में, जिन पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स का योगदान रहा है, एचएएल का नाम उन में अग्रणी है। कोविड के समय में भी, HAL ने अपनी कार्यक्षमता पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। अपने इतिहास, और वर्तमान की बड़ी उपलब्धि, दोनों ही दृष्टियों से यह बाकी PSUs, खासकर DPSUs के लिए अनुकरणीय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS