राजनाथ सिंह ने कहा- मेडिकल स्टाफ ना होता, तो कोरोना संकट में कोई सुपरमैन नहीं बचा पाता

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के फाउंडेशन डे के मौके पर मेडल, डिग्री और अवॉर्ड पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। राजनाथ सिंह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए थे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि केजीएमयू ने चिकित्सा क्षेत्र में ऐसे-ऐसे दिग्गज दिए हैं जो खुद में एक इंस्टिट्यूशन है।
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री राजनाथ ने कहा, जब भी मुझे मौका मिलता है तो, मुझे इस संस्था से जुड़ने पर फर्क महसूस होता है। लेकिन, इस बार इस संस्था से जुड़ना मेरे लिए बहुत ही ज्यादा खास है। क्योंकि, कोविड-19 के बाद संस्था से जुड़ने का मौका मिल रहा है। इस अवसर को मैं खास अवसर के तौर पर देख रहा हूं। क्योंकि पहली बार, पूरी मेडिकल फैकल्टी को एक साथ मुझे कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर मिल रहा है।
राजनाथ सिंह ने इस मौके पर यह भी कहा कि हमारे असली सुपरहीरो और वंडर वूमेन मेडिकल फैकल्टी के चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ हैं। क्योंकि अगर कोरोना महामारी (कोविड-19) संकट की घड़ी में मेडिकल फैकल्टी ने प्रतिबद्धता ना दिखाई होती तो कोई भी बैटमैन और सुपरमैन इस दुनिया को नहीं बचा सकता था। इस संकट की घड़ी में सभी को समझ आ गया है कि हमारे असली सुपर मैन और वंडर वूमेन हमारे डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, केजीएमयू की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मेडल और अवॉर्ड पाने वाले विद्यार्थियों से राजनाथ सिंह ने अनुरोध किया कि वह अपनी सेवा सेना में भी दें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS