विपक्ष के सवाल पर राजनाथ सिंह का जवाब, बोले- इस दिन कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे मोदी सरकार के नेता

विपक्ष के सवाल पर राजनाथ सिंह का जवाब, बोले- इस दिन कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे मोदी सरकार के नेता
X
राजनाथ ने कहा कि मैं समझता हूं कि जब फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा और उसी समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे।

देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। पहले दिन करीब दो लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। लेकिन इस बीच विपक्षी दलों के नेता मोदी सरकार और बीजेपी पर सवाल उठा रही है कि इनके मंत्री और नेता कब कोरोना वैक्सीन कब लगवाएंगे। विपक्षी नेताओं के सवाल का जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं ने दिया है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में बताया कि सरकार के मंत्री और नेता कब कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक हम लोगों को टीका लगाने का सवाल है।

मैं समझता हूं कि जब फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा और उसी समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे। राजनाथ सिंह से साक्षात्कार में पूछा गया कि दुनियाभर के कई देशों में बड़े नेता कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।

लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो रहा। आपको नहीं लगता कि वैक्सीन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए हमारे देश के नेताओं को पहले वैक्सीन लगवानी चाहिए? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि नहीं, मैं समझता हूं कि देश में वैक्‍सीन का अंतिम ट्रायल हो चुका है और जनता इसे इस रूप में नहीं लेगी।

जनता को देश के वैज्ञानिकों व डॉक्‍टरों पर विश्‍वास है और हम लोग भी जनता को आश्वस्त कर रहे हैं। देशभर में कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत पहले कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद 50 साल के वरिष्ठ नागरिक को टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होगी। उस समय से हम और राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोग भी कोरोना वैक्सीन लगवा लेंगे।

Tags

Next Story