राजनाथ सिंह की पाक को चेतावनी, Pok में लोगों पर अत्याचार के लिए भुगतना पड़ेगा अंजाम

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) उसके कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रहा है और उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को फिर से हासिल करने का संकेत देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) के केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वांगीण विकास का लक्ष्य "पीओके (PoK) के गिलगित और बाल्टिस्तान पहुंचने के बाद ही" हासिल किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना के 'शौर्य दिवस' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, "हमने अभी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास की अपनी यात्रा शुरू की है। जब हम गिलगित और बाल्टिस्तान पहुंचेंगे, तो हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। पाकिस्तान द्वारा पीओके (Pakistan PoK) में लोगों पर किए गए 'अत्याचारों' का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश को ''इसके नतीजे भुगतने'' पड़ेंगे।
Pakistan will have to face consequences for atrocities against people in PoK: Rajnath Singh
— ANI Digital (@ani_digital) October 27, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/MDdy2dH7oW#RajnathSingh #InfantryDay2022 pic.twitter.com/nL6Jj2L7Fq
उन्होंने कहा, ''आतंकवाद (Terrorism) का कोई धर्म नहीं है। आतंकियों का एक ही मकसद होता है भारत (India) को निशाना बनाना। सिंह ने कहा कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के केंद्र के फैसले से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS