पाकिस्तान से सिर्फ कश्मीर पर नहीं पीओके पर भी होगी बात : राजनाथ सिंह

अमेरिकी राष्ट्रपति को कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए पीएम मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने के मुद्दे को लेकर लगातार दूसरे दिन लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। बुधवार को सुबह प्रश्नकाल की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस और डीएमके के सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के समीप आकर हंगामा किया और प्रधानमंत्री सदन में आओ, जवाब दो की नारेबाजी करना शुरु दिया।
इसे अपने स्थान से टीएमसी, बसपा, सपा, एनसीपी के सदस्यों ने समर्थन दिया। यह सिलसिला प्रश्नकाल के खत्म होने तक चलता रहा और शून्यकाल की शुरुआत की साथ ही बोलते हुए कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी द्वारा कश्मीर में मध्यस्थता करने के मामले को लेकर अभी तक न तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने और न ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई खंडन किया है।
इसके चलते विपक्ष में भ्रम की स्थिति है और हम चाहते हैं कि खुद पीएम सदन में आकर स्थिति स्पष्ट करें और जवाब दें। इसलिए ही विपक्ष द्वारा स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। डीएमके के टी़ आर. बालू ने भी कांग्रेस का समर्थन करते हुए सदन में कमोबेश यही बात कही। लेकिन इसके बाद जैसे ही सरकार की तरफ से बोलने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खड़े हुए तो विपक्ष ने उनकी बात सुने बिना सदन से वॉकआउट किया।
पीओके पर भी होगी बात
केंद्र की तरफ से जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र विश्वास से चलता है। लेकिन विपक्ष ने वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि मुद्दा उठाने के साथ वह सरकार का पक्ष भी सुनेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं। जहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच बातचीत का प्रश्न है तो बीते जून महीने में ऐसा हुआ था। इसे लेकर विदेश मंत्री एस.जयशंकर सदन में पहले बयान भी दे चुके हैं।
यह तथ्यों पर आधारित पुख्ता बयान है क्योंकि वह खुद जी-20 के ओसाका में हुए समिट में पीएम के साथ मौजूद थे। कश्मीर के मुद्दे पर किसी की कोई मध्यस्थता स्वीकार करने का प्रश्न ही नहीं उठता है। यह देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रश्न है और सरकार इससे कोई समझौता नहीं करेगी। हमें शिमला समझौते के बारे में पूरी जानकारी है। अब अगर पाकिस्तान से बात होगी तो केवल कश्मीर पर नहीं बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर भी बात होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS