राजनाथ सिंह बोले- मैं ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार, जानें ममता की चोट पर क्या कहा

राजनाथ सिंह बोले- मैं ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार, जानें ममता की चोट पर क्या कहा
X
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी पर लगने वाले आरोपों का कोई महत्व नहीं है। हमने साल 2014 से अब तक पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार को चलाया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा दावा किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लगी चोट पर बयान दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी पर लगने वाले आरोपों का कोई महत्व नहीं है। हमने साल 2014 से अब तक पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार को चलाया है।

लोगों ने हमारा समर्थन किया है। हमें दूसरे कार्यकाल में अधिक सीटें मिलीं। अगर हमने सरकार को ठीक से नहीं चलाया होता तो हम 2019 के चुनावों में इतना बहुमत हासिल नहीं करते।जब पत्रकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि क्या बिना सीएम चेहरे के पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में उतरना भाजपा के लिए नुकसान पहुंचाएगा। इस सावल के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नहीं। हमारी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। चुने गए विधायक अपना नेता चुनेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने रक्षा मंत्री ममता बनर्जी की चोट पर कहा कि जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से साफ है कि सुरक्षा में चूक की वजह से दुर्घटना हुई है। ये उनकी हताशा का ही परिणाम है कि उस चोट के लिए भाजपा को लांछित करने की कोशिश की जा रही है।

इन सबके अलावा कंद्रीय रक्षामंत्री ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है। उनका कहा है कि मैं एक ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन मुझे विश्वास है कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। लोकसभा के चुनाव में बंगाल की जनता ने 42 में से 18 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाकर ये साफ संकेत दे दिया है कि अब विधानसभा के चुनाव में परिवर्तन होगा।

Tags

Next Story