साल 2022 से NDA की ट्रेनिंग में शामिल हो सकेंगी देश की बेटियां: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार को एससीओ-अंतरराष्ट्रीय वेबिनार (SCO-International webinar) को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 'सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका' भूमिका विषय पर बोलते हुए कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अगले साल से महिलाएं हमारा तीनों सेनाओं (थल, जल और वायु सेना) के प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy- एनडीए) में शामिल हो सकेंगी। सैन्य बलों (Military Forces) में महिलाओं को शामिल करना साल 2020 से शुरू हो गया है। एनडीए (NDA) में सेलेक्ट होना हर युवा भारतीय का सपना (Dream) होता है। अब इस सपने को हमारे देश की बेटियां भी पूरी कर सकेंगी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के द्वारा सितंबर के महीने में महिला अभ्यर्थियों को एनडीए की परीक्षा में बैठने की इजाजत का फैसला लैंगिक समानता (Gender Equality) के मोर्चे पर एक अहम निर्णय रहा था। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश जारी करते हुए महिला उम्मीदवारों को एनडीए की परीक्षा (NDA examination) में सम्मिलित होने की छूट देते हुए कहा था कि सेना (Army) खुद भी खुलापन दिखाए।
लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में क्या-क्या कहा गया था और कोर्ट के आदेश पर विभिन्न पक्षों का क्या कहना है ये जानना बेहद ज़रूरी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर जनहित याचिका डालने वाले वकील कुश कालरा (Advocate Kush Kalra) ने कहा था कि लड़कियों (girls) को 12वीं के बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) में जाने का मौक़ा नहीं मिलता था, जोकि संविधान (Constitution) में उन्हें दिए गए अधिकारों का उल्लंघन है। ये चलन छह दशक यानी 60 साल से अधिक समय से चला आ रहा है और यहां केवल पुरुषों को ही एंट्री दी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS