रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूकः आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस से नीचे कुछ भी स्वीकार नहीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में कहा कि आतंकवाद जैसे मुद्दों पर हम दुनिया को यह समझाने में सफल रहे हैं कि आतंकवाद सभी के लिए आतंकवाद है। हमने दुनिया को बताया है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस से नीचे कुछ भी स्वीकार्य नहीं है।
Defence Minister Rajnath Singh, in Hyderabad: On issues like terrorism, we have been successful in making the world understand that terrorism is terrorism for everyone. We have told the world that nothing short of zero tolerance is acceptable on this matter. pic.twitter.com/7G5s2piNX4
— ANI (@ANI) August 3, 2019
उन्होंने आगे कहा कि इसका परिणाम सभी के सामने है। जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देते हैं, अब शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। वे इस तरह का संकेत दे रहे हैं।
Defence Minister Rajnath Singh, in Hyderabad: Its results are for everyone to see. People who helped terrorism grow, for years or supported it indirectly, now want to join peaceful & democratic system. They are giving such indications. https://t.co/7JC7xaxoQU
— ANI (@ANI) August 3, 2019
रक्षामंत्री ने कहा कि जब मिसाइल टेक्नोलॉजी की बात आती है तो कभी-कभी लोग मिसाइल टेक्नोलॉजी के विकास में देश की आक्रामकता देखना चाहते हैं। हमारे पड़ोसी अपनी मिसाइलों को बाबर, गौरी, गजनवी का नाम देते हैं। ऐसा नाम इसलिए रखे गए हैं ताकि पाकिस्तान आक्रामकता को प्रोजेक्ट कर सके।
Defence Min: When it comes to missile technology, sometimes people want to see country's aggression in missile technology's development. Our neighbour names their missiles after attackers-Babur,Ghori,Ghaznavi missiles. Such names are kept so that Pakistan can project aggression pic.twitter.com/pVsVmeFZk6
— ANI (@ANI) August 3, 2019
उन्होंने कहा कि भारत में सुरक्षा बल को अन्य देशों पर हमला करने के लिए नहीं रखा जाता है। हमारी सुरक्षा बल क्षेत्रीय, महाद्वीपीय और वैश्विक स्तरों पर शांति और स्थिरता के लिए काम करती हैं। यहां मिसाइलों का नाम पृथ्वी, आकाश, अग्नि, त्रिशूल, ब्रह्मोस रखा गया है। यदि आवश्यक हो तो वे संतुलन, धैर्य और विनाश का आह्वाहन करते हैं।
Defence Min: In India, defence forces are not maintained to attack other nations. Our defence forces work for peace&stability at regional, continental, global levels...Missiles here are named Prithvi,Akash,Agni,Trishul,BrahMos. They invoke balance, patience&destruction if needed https://t.co/JmBwwoWieV
— ANI (@ANI) August 3, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS