पाकिस्तान पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का वार, बोले- POK पर पाक के होंगे टुकड़े टुकड़े

पाकिस्तान पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का वार, बोले- POK पर पाक के होंगे टुकड़े टुकड़े
X
बिहार (Bihar) के पटना में जन जागरण सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अनुच्छेद 370 (Article 370) पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर पीओके पर कोई बात बिगड़ती है तो कोई भी शक्ति पाकिस्तान को टुकड़ों में विभाजित से नहीं रोक सकती हैं।

बिहार (Bihar) के पटना में जन जागरण सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा है। अनुच्छेद 370 (Article 370) पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर पीओके पर कोई बात बिगड़ती है तो कोई भी शक्ति पाकिस्तान को टुकड़ों में विभाजित से नहीं रोक सकती हैं।

अब जम्मू कश्मीर को बनाएंगे स्वर्ग

पटना में एक रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि 370 हटाने पर विपक्ष की राजनीति जारी लेकिन पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया। अब अगले 5 साल में जम्मू कश्मीर को स्वर्ग बनाएंगे। हर कोई सपने देखता है।

पीएम मोदी ने धारा 370 पर अपना वादा पूरा किया

लोग कहते हैं कि वे सपने देखते हैं लेकिन यह वास्तविकता नहीं है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा किया और दिखाया कि हम सपने भी देखते हैं लेकिन हम आँखें खोलकर देखते हैं। इसलिए हमारा सपना हकीकत बन गया है।

इमरान को राजनाथ की चेतावनी

लेकिन इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान इसे दोहराता है तो उसे सोचना होगा कि पीओके का क्या होगा। जबकि वहां मानवाधिकार उल्लंघन बलूच और पश्तूनों के खिलाफ किए जाते हैं। यदि यह जारी रहा तो पाकिस्तान को टुकड़ों टुकड़ों में बांटने से कोई नहीं रोक सकता है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला करते हुए कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो वे पाकिस्तान वापस नहीं जा पाएंगे।

आगे कहा कि कश्मीर में आतंकवाद को जन्म देने का सबसे बड़ा कारण धारा 370 और धारा 35 ए है। जबकि इससे पहले कर्नाटक में जेपी नड्डा और मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी धारा 370 के हटाने को लेकर वकालत की और कहा कि इस धारा से सिर्फ तीन परिवारों को जम्मू कश्मीर में फायदा होता रहा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story